Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ahmad Nadeem Qasmi's Photo'

अहमद नदीम क़ासमी

1916 - 2006 | लाहौर, पाकिस्तान

पाकिस्तान के शीर्ष प्रगतिशील शायर/कहानीकारों में भी महत्वपूर्ण स्थान/सआदत हसन मंटो के समकालीन

पाकिस्तान के शीर्ष प्रगतिशील शायर/कहानीकारों में भी महत्वपूर्ण स्थान/सआदत हसन मंटो के समकालीन

अहमद नदीम क़ासमी के शेर

33.1K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा

मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा

जिस भी फ़नकार का शहकार हो तुम

उस ने सदियों तुम्हें सोचा होगा

आख़िर दुआ करें भी तो किस मुद्दआ के साथ

कैसे ज़मीं की बात कहें आसमाँ से हम

इक सफ़ीना है तिरी याद अगर

इक समुंदर है मिरी तन्हाई

तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता

लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी

मैं ने समझा था कि लौट आते हैं जाने वाले

तू ने जा कर तो जुदाई मिरी क़िस्मत कर दी

मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ

मैं तेरे बग़ैर जी रहा हूँ

मुसाफ़िर ही मुसाफ़िर हर तरफ़ हैं

मगर हर शख़्स तन्हा जा रहा है

मैं कश्ती में अकेला तो नहीं हूँ

मिरे हमराह दरिया जा रहा है

ज़िंदगी शम्अ की मानिंद जलाता हूँ 'नदीम'

बुझ तो जाऊँगा मगर सुबह तो कर जाऊँगा

कुछ खेल नहीं है इश्क़ करना

ये ज़िंदगी भर का रत-जगा है

उस वक़्त का हिसाब क्या दूँ

जो तेरे बग़ैर कट गया है

ख़ुदा करे कि तिरी उम्र में गिने जाएँ

वो दिन जो हम ने तिरे हिज्र में गुज़ारे थे

आज की रात भी तन्हा ही कटी

आज के दिन भी अंधेरा होगा

सुब्ह होते ही निकल आते हैं बाज़ार में लोग

गठरियाँ सर पे उठाए हुए ईमानों की

मुझ को दुश्मन के इरादों पे भी प्यार आता है

तिरी उल्फ़त ने मोहब्बत मिरी आदत कर दी

इतना मानूस हूँ सन्नाटे से

कोई बोले तो बुरा लगता है

दिल गया था तो ये आँखें भी कोई ले जाता

मैं फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ

अंदाज़ हू-ब-हू तिरी आवाज़-ए-पा का था

देखा निकल के घर से तो झोंका हवा का था

सारी दुनिया हमें पहचानती है

कोई हम सा भी तन्हा होगा

जन्नत मिली झूटों को अगर झूट के बदले

सच्चों को सज़ा में है जहन्नम भी गवारा

मुझे मंज़ूर गर तर्क-ए-तअल्लुक़ है रज़ा तेरी

मगर टूटेगा रिश्ता दर्द का आहिस्ता आहिस्ता

मिरे ख़ुदा ने किया था मुझे असीर-ए-बहिश्त

मिरे गुनह ने रिहाई मुझे दिलाई है

इक उम्र के बा'द मुस्कुरा कर

तू ने तो मुझे रुला दिया है

किस तवक़्क़ो पे किसी को देखें

कोई तुम से भी हसीं क्या होगा

पा कर भी तो नींद उड़ गई थी

खो कर भी तो रत-जगे मिले हैं

मैं तेरे कहे से चुप हूँ लेकिन

चुप भी तो बयान-ए-मुद्दआ है

भरी दुनिया में फ़क़त मुझ से निगाहें चुरा

इश्क़ पर बस चलेगा तिरी दानाई का

उन का आना हश्र से कुछ कम था

और जब पलटे क़यामत ढा गए

हर लम्हा अगर गुरेज़-पा है

तू क्यूँ मिरे दिल में बस गया है

तू ने यूँ देखा है जैसे कभी देखा ही था

मैं तो दिल में तिरे क़दमों के निशाँ तक देखूँ

फ़रेब खाने को पेशा बना लिया हम ने

जब एक बार वफ़ा का फ़रेब खा बैठे

उम्र भर संग-ज़नी करते रहे अहल-ए-वतन

ये अलग बात कि दफ़नाएँगे एज़ाज़ के साथ

अजब तज़ाद में काटा है ज़िंदगी का सफ़र

लबों पे प्यास थी बादल थे सर पे छाए हुए

ख़ुद को तो 'नदीम' आज़माया

अब मर के ख़ुदा को आज़माऊँ

लोग कहते हैं कि साया तिरे पैकर का नहीं

मैं तो कहता हूँ ज़माने पे है साया तेरा

मिरा वजूद मिरी रूह को पुकारता है

तिरी तरफ़ भी चलूँ तो ठहर ठहर जाऊँ

जकड़ी हुई है इन में मिरी सारी काएनात

गो देखने में नर्म है तेरी कलाइयाँ

शाम को सुब्ह-ए-चमन याद आई

किस की ख़ुशबू-ए-बदन याद आई

आग़ोश में महकोगे दिखाई नहीं दोगे

तुम निकहत-ए-गुलज़ार हो हम पर्दा-ए-शब हैं

किस दिल से करूँ विदाअ' तुझ को

टूटा जो सितारा बुझ गया है

तुम मिरे इरादों के डोलते सितारों को

यास के ख़लाओं में रास्ता दिखाते हो

यकसाँ हैं फ़िराक़-ए-वस्ल दोनों

ये मरहले एक से कड़े हैं

ग़म-ए-जानाँ ग़म-ए-दौराँ की तरफ़ यूँ आया

जानिब शहर चले दुख़्तर-ए-दहक़ाँ जैसे

मुझ से काफ़िर को तिरे इश्क़ ने यूँ शरमाया

दिल तुझे देख के धड़का तो ख़ुदा याद आया

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए