Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Salam Machhli shahri's Photo'

सलाम मछली शहरी

1921 - 1973

रूमानी लहजे के प्रसिद्ध लोकप्रिय शायर

रूमानी लहजे के प्रसिद्ध लोकप्रिय शायर

सलाम मछली शहरी के शेर

1.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

यूँ ही आँखों में गए आँसू

जाइए आप कोई बात नहीं

मिरे घर की फ़ज़ाओं से गुरेज़ाँ महताब

अपने घर के दर-ओ-दीवार को कैसे छोड़ूँ

अब मा-हसल हयात का बस ये है 'सलाम'

सिगरेट जलाई शे'र कहे शादमाँ हुए

ग़म मुसलसल हो तो अहबाब बिछड़ जाते हैं

अब कोई दिल-ए-तन्हा के क़रीं आएगा

कभी कभी अर्ज़-ए-ग़म की ख़ातिर हम इक बहाना भी चाहते हैं

जब आँसुओं से भरी हों आँखें तो मुस्कुराना भी चाहते हैं

तुम शराब पी कर भी होश-मंद रहते हो

जाने क्यूँ मुझे ऐसी मय-कशी नहीं आई

काश तुम समझ सकतीं ज़िंदगी में शाएर की ऐसे दिन भी आते हैं

जब उसी के पर्वर्दा चाँद उस पे हँसते हैं फूल मुस्कुराते हैं

शुक्रिया गर्दिश-ए-जाम-ए-शराब

मैं भरी महफ़िल में तन्हा हो गया

रात दिल को था सहर का इंतिज़ार

अब ये ग़म है क्यूँ सवेरा हो गया

वो दिल से तंग के आज महफ़िल में हुस्न की तमकनत की ख़ातिर

नज़र बचाना भी चाहते हैं नज़र मिलाना भी चाहते हैं

वो सिर्फ़ मैं हूँ जो सौ जन्नतें सजा कर भी

उदास उदास सा तन्हा दिखाई देने लगे

मेरी फ़िक्र की ख़ुशबू क़ैद हो नहीं सकती

यूँ तो मेरे होंटों पर मस्लहत का ताला है

अजीब बात है मैं जब भी कुछ उदास हुआ

दिया सहारा हरीफ़ों की बद-दुआओं ने

मेरी मौत साक़ी इर्तिक़ा है हस्ती का

इक 'सलाम' जाता है एक आने वाला है

आज तो शम्अ हवाओं से ये कहती है 'सलाम'

रात भारी है मैं बीमार को कैसे छोड़ूँ

आँसू हूँ हँस रहा हूँ शगूफ़ों के दरमियाँ

शबनम हूँ जल रहा हूँ शरारों के शहर में

बुझ गई कुछ इस तरह शम्-ए-'सलाम'

जैसे इक बीमार अच्छा हो गया

रोज़ पूजा के लिए फूल सजाता है 'सलाम'

जाने कब उस का ख़ुदा सू-ए-ज़मीं आएगा

कभी कभी तो सुना है हिला दिए हैं महल

हमारे ऐसे ग़रीबों की इल्तिजाओं ने

Recitation

बोलिए