उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
"میل" का अर्थ
रेख़्ता शब्दकोश
miil
मीलمِیل
1760 गज़ की लंबाई या दूरी, आठ फ़रलांग की दूरी (पहले वाली मील की मात्रा चार हज़ार गज़ या चार हज़ार क़दम अथवा रोम के लोगों के निकट दो हज़ार क़दमों के बराबर दूरी)
mel
मेलمیل
झुकाव, सम्पर्क, मिलाप, दोबारा दोस्ती होना, मिलावट, जोड़ी
मैलمَیل
कोई ऐसी चीज जिसके पड़ने या लगने से दूसरी चीजें खराब, गंदी या मैली होती हों अथवा उनकी चमक-दमक, सफाई आदि कम होती या बिगड़ जाती हो। मलिन या मैला करने वाला तत्त्व या वस्तु। जैसे-किट्ट, गर्दा, धूल आदि। पद-हाथ-पैर की मैल = बहुत ही उपेक्ष्य और तुच्छ वस्तु। जैसे-वह रुपए-पैसे को तो हाथ-पैर की मैल समझता था।