चाय
चाय महज़ एक ड्रिंक नहीं — एक एहसास है, एक लम्हा है, एक दोस्त है। इस सेक्शन में हमने कुछ ऐसे अशआर चुने हैं जो चाय के साथ जुड़ी गर्माहट, नॉस्टैल्जिया और ख़ामोश मसर्रत को बयान करते हैं। चाहे वह बारिश में तन्हाई हो, महफ़िल में हँसी हो, या ख़ामोशी में भीगी यादें — यह चुने हुए शेर चाय की हर घूँट पर एक ताज़ा एहसास का लुत्फ़ देते हैं।