आपकी खोज से संबंधित
परिणाम "शादी"
शेर के संबंधित परिणाम "शादी"
शेर
हम ने कितने धोके में सब जीवन की बर्बादी की
गाल पे इक तिल देख के उन के सारे जिस्म से शादी की
सय्यद ज़मीर जाफ़री
शेर
कहीं है ईद की शादी कहीं मातम है मक़्तल में
कोई क़ातिल से मिलता है कोई बिस्मिल से मिलता है
दाग़ देहलवी
शेर
तमन्ना जो न रखता हो झुकाए वो नज़र किस से
उसे शादी ओ ग़म किस का उसे सूद ओ ज़रर किस से
तस्वीर देहलवी
शेर
अब आया ध्यान ऐ आराम-ए-जाँ इस ना-मुरादी में
कफ़न देना तुम्हें भूले थे हम अस्बाब-ए-शादी में
मीर तक़ी मीर
शेर
बहम इक मुख़्तसर से दिल में हैं शादी ओ ग़म दोनों
ये छोटा सा मकाँ और इस में दोज़ख़ भी है जन्नत भी
अज्ञात
शेर
हमारे मर्ग पे शादी अबस अग़्यार करते हैं
जहाँ से रफ़्ता-रफ़्ता एक दिन उन को भी जाना है
मर्दान अली खां राना
शेर
वही है इख़्तिलाफ़-ए-बाहमी की अंजुमन अब तो
फ़क़त शादी के दिन उस ने मिलाई हाँ में हाँ मेरी
मोहम्मद ताहा खान
शेर
तुम आओ मर्ग-ए-शादी है न आओ मर्ग-ए-नाकामी
नज़र में अब रह-ए-मुल्क-ए-अदम यूँ भी है और यूँ भी
साइल देहलवी
शेर
पहले हम को बहन कहा अब फ़िक्र हमीं से शादी की
ये भी न सोचा बहन से शादी कर के क्या कहलाएँगे