आपकी खोज से संबंधित
परिणाम "چھوٹی"
शेर के संबंधित परिणाम "چھوٹی"
शेर
बड़े बड़े ग़म खड़े हुए थे रस्ता रोके राहों में
छोटी छोटी ख़ुशियों से ही हम ने दिल को शाद किया
निदा फ़ाज़ली
शेर
हम हार गए तुम जीत गए हम ने खोया तुम ने पाया
इन छोटी छोटी बातों का हम कोई ख़याल नहीं करते
वाली आसी
शेर
बहुत छोटा सा दिल और इस में इक छोटी सी ख़्वाहिश
सो ये ख़्वाहिश भी अब नीलाम करने के लिए है
अशफ़ाक़ हुसैन
शेर
छोटी ही उम्र में अल्लाह वज़ीफ़ा इतना
अभी क्या सिन है जो पढ़ते हो बला की तस्बीह
लाला माधव राम जौहर
शेर
ये मसला शैख़ से पूछो हम इस झगड़े से फ़ारिग़ है
कि दाढी शहर में किस की बड़ी और किस की छोटी है