Short Stories of Ashfaq Ahmad
Punjab Ka Dupatta
कहानी एक पंजाबी लड़की की है जो एक मन्नत की दरख़्वास्त लेकर एक दरगाह पर कई दिन से लगातार खड़ी है। उसने अपना दुपट्टा दरगाह की चौखट से बाँधा हुआ है और लगातार खड़े होने से उसके पैर सूज गए है। मगर यह दुपट्टा महज़ एक लड़की का ही नहीं है, बल्कि यह पंजाब और सिंध को आपस में बाँधने वाली डोर भी है।