सारी रात
किसी की मोहब्बत में डूबे एक व्यक्ति के विचारों और कल्पनाओं पर आधारित कहानी। वह छत पर खड़ा अपनी प्रेमिका है का इंतज़ार कर रहा है, जिसको आना ही नहीं है। वह उसे चाँद, तारों, हवाओं और काली रातों में तलाश करता है, पर वह उसे कहीं नहीं मिलती। वह उसका इंतिज़ार कर रहा है, जिसने आने का वादा ही नहीं किया है।