शाैकत वास्ती का परिचय
उपनाम : 'शाैकत'
मूल नाम : सलाहुद्दीन
जन्म : 01 Oct 1922 | मुल्तान, पंजाब
निधन : 03 Sep 2009
संबंधी : अब्दुल हमीद अदम (गुरु)
बड़े वसूक़ से दुनिया फ़रेब देती रही
बड़े ख़ुलूस से हम ए'तिबार करते रहे
शौकत वास्ती, सलाहुद्दीन (1922) मुल्तान (अब पकिस्तान) में जन्म मगर उनका घराना करनाल (हरियाना) काथा। शिक्षा विभाग से संबंध रहा। मशहूर शाइर अब्दुल-हमीद ‘अदम’ के शागिर्द रहे। मिल्टन और टैगोर की नज़्मों का उर्दू अनुवाद किया।