उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
"زمزم" का अर्थ
रेख़्ता शब्दकोश
chaah-e-zamzam
चाह-ए-ज़मज़मچاہِ زَمزَم
मक्का के उस चश्मे का नाम है जिससे ज़म-ज़म का पानी निकलता है, प्यास की तेज़ी में पैग़म्बर इस्माईल के एड़ीयाँ रगड़ने पर ख़ुदा की आज्ञा से वहाँ एक चशमा उबलने लगा जिसे ज़म-ज़म कहा गया कुछ समय बाद यह चशमा सूख गया फिर अधिक समय गुज़रने के बाद अब्दुल मुत्तलिब (पैग़म्बर मुहम्मद के दादा) को सच्चे सपने में उस स्थान पर कुवाँ खोदने के लिए कहा गया उन्होंने ख़ाना-ए-काबा के क़रीब कुवाँ खुदवाया तो वह चाहे ज़मज़म के नाम से प्रसिद्ध हुआ और आज तक जारी है और लाखों हाजी इससे लाभान्वित होते हैं
chah-e-zamazam
चह-ए-ज़मज़मچَہِ زَمَزَم
رک : چاہ زمزم .
प्लैट्स शब्दकोश
A