उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
"گھڑی" का अर्थ
रेख़्ता शब्दकोश
gha.Dii
घड़ीگَھڑی
काल का एक प्राचीन मान जो दिन-रात का ३२ वाँ भाग और ६० पलों का होता है। आज-कल के हिसाब से यह २४ मिनट का होता है। पद-घड़ी घड़ी रह-रहकर थोड़ी देर पर। बार-बार। घड़ी पहर = थोड़ी-देर। उदा०-घड़ी पहर बिलबोरे भाई जरता है।-कबीर। मुहा०। घड़ी या घड़ियाँ गिनना = (क) बहुत उत्सुकतापूर्वक और समय पर ध्यान रखते हुए किसी बात की प्रतीक्षा करना। (ख) मरने के निकट होना। (किसी का) घड़ी सायत पर होना = ऐसी स्थिति में होना कि थोड़ी ही देर में प्राण निकल जायँगे। मरणासन्न अवस्था।
saaya-gha.Dii
साया-घड़ीسایَہ گَھڑی
प्राचीन काल की घड़ी जिसमें छाये माध्यम से समय या पहर का अनुमान लगाया जाता था, पुराने ज़माने की घड़ी जिस में छाये के ज़रिये वक़्त या पहर का अंदाज़ा किया जाता था, धूप घड़ी
gha.Dii me.n
घड़ी मेंگَھڑی میں
थोड़ी देर में, पल भर में