उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
"lattaa" का अर्थ
रेख़्ता शब्दकोश
lataa
लताلَتا
ऐसे विशिष्ट प्रकार के पौधों की संज्ञा जिनके कांड और शाखाएं पतली नरम तथा लचीली होती हैं तथा जो किसी आधार के सहारे खड़ी होती हैं. और आधार के अभाव में जमीन पर फैल जाती हैं। जैसे-अंगूर की लता।
lattaa
लत्ताلَتّا
कपड़ा, कपड़े का टुकड़ा, पद-कपड़ा-लत्ता, मुहा०-लत्ता (या लत्ते) लेना = किसी की हँसी उड़ाते हुए उसे बहुत ही उपेक्ष्य सिद्ध करना, फटा-पुराना कपड़ा, चीथड़ा, तुम्हारे कपड़े बरसात में सड़ कर लत्ते होगए, दुबला, चादर का टुकड़ा, पारचा, फटा-पुराना रद्दी कपड़ा
प्लैट्स शब्दकोश
H