उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
अनवार
- anvaar
- انوار
शब्दार्थ
प्रकाशपुंज, जगमगाहटें, रोशनियाँ, दीपक, तजल्लिया, जलवे
हर ज़र्रा चमकता है अनवार-ए-इलाही से
हर साँस ये कहती है हम हैं तो ख़ुदा भी है
"हंगामा है क्यूँ बरपा थोड़ी सी जो पी ली है" अकबर इलाहाबादी की ग़ज़ल से