उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
चहकार
- chahkaar
- چہکار
शब्दार्थ
चहचहा (पक्षियों का), चिड़ियों के चहकने का शब्द, चीत्कार
शायद अब तक मुझ में कोई घोंसला आबाद है
घर में ये चिड़ियों की चहकारें कहाँ से आ गईं
"कौन याद आया ये महकारें कहाँ से आ गईं" ज़फ़र गोरखपुरी की ग़ज़ल से