उर्दू शब्दकोष
उर्दू शब्द के अर्थ जानने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप कीजिए
आज का शब्द
महकार
- mahkaar
- مہکار
शब्दार्थ
महकाना, सुगंध, महक, ख़ुशबू
कोई महकार है ख़ुश्बू की न रंगों की लकीर
एक सहरा हूँ कहीं से भी गुज़र जा मुझ में
"टूटते जिस्म के महताब बिखर जा मुझ में" मुसव्विर सब्ज़वारी की ग़ज़ल से