उपनाम : 'मुबारक'
मूल नाम : सय्यद मुबारक हुसैन
जन्म : 29 Apr 1896 | दरभंगा, बिहार
निधन : 12 Apr 1959
मुबारक अ’ज़ीमाबादी, मुबारक हुसैन (1849-1958)‘दाग़’ देहलवी के शागिर्द थे मगर उनकी शाइ’र में मौजूद व्यंग की एक अन्दरूनी लहर उसे एक अलग पहचान देती है। फ़ारसी में भी शे’र कहते थे। आख़िरी बरसों में माली दुश्वारियों में घिर गए और इसी हालत में वफ़ात हुई।