उपनाम : ''मख़मूर''
मूल नाम : फ़ज़्ल-ए-इलाही
जन्म :दिल्ली
निधन : 02 Feb 1956
मख़्मूर देहलवी फ़ज़्ल-ए-इलाही (1900-1956) देहली के मशहूर और लोकप्रिय शाइर। ‘बेख़ुद’ देहलवी के शागिर्द। कई साल पटौदी के नवाब के मुलाज़िम रहे। बीवी से इतनी मोहब्बत थी कि उन की मौत हुई तो कई महीने उन की क़ब्र पर पड़े रहे। कलाम तरन्नुम में पढ़ते थे और समाँ बाँध देते थे।