प्रेम कुमार नज़र का परिचय
आएगी हर तरफ़ से हवा दस्तकें लिए
ऊँचा मकाँ बना के बहुत खिड़कियाँ न रख
प्रेम कुमार नज़र नयी ग़ज़ल के अहम शायरों में से हैं। 3 फ़रवरी 1936 को होशियार पुर पंजाब में पैदा हुए। पंजाब यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी और राजनीति शास्त्र में एम. ए. किया और पठन-पाठन से समबद्ध हो गये। उनकी शायरी के अंग्रेज़ी अनुवाद भी बहुत लोकप्रिय हुए।