aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Bhagwan Das Ejaz's Photo'

भगवान दास एजाज़

1932 - 2020 | दिल्ली, भारत

मशहूर शायर, अपने दोहों के लिए जाने जाते हैं

मशहूर शायर, अपने दोहों के लिए जाने जाते हैं

भगवान दास एजाज़ के दोहे

1.4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

आज मुझी पर खुल गया मेरे दिल का राज़

आई है हँसते समय रोने की आवाज़

होगी इक दिन घर मिरे फूलों की बरसात

मैं पगला इस आस में हँसता हूँ दिन रात

आसमान पर छा गई घटा घोर-घनगोर

जाएँ तो जाएँ कहाँ वीराने में शोर

भीतर क्या क्या हो रहा दिल कुछ तो बोल

एक आँख रोए बहुत एक हँसे जी खोल

हम जग में कैसे रहे ज़रा दीजिए ध्यान

रात गुज़ारी जिस तरह दुश्मन-घर मेहमान

जो देखा समझा सुना ग़लत रहा मीज़ान

और निकट ज़िंदगी हो तेरी पहचान

दुनिया से ओझल रहे लिया लबादा ओढ़

सारे तन पर छा गया मन का काला कोढ़

कहने लगे अब आइए सर पर है त्यौहार

घर मेरा नज़दीक है तारों के उस पार

सीने के बल रेंग कर सीमाएँ कीं पार

मैं बौनों के गाँव से गुज़रा पहली बार

कहीं गगन के पार हूँ कहीं बेच पाताल

मेरे चारों ओर है तस्वीरों का जाल

दुनिया थक गई पूछते रहे सदा हम मौन

समझेगा तेरे सिवा मन की भाषा कौन

कठिन राह उपकार की इतना रहे ख़याल

पगड़ी ज़रा सी भूल पर देते लोग उछाल

बेगानों से क्या गिला घर में है ग़द्दार

आस-पास रखिए नज़र आँखें रखिए चार

ख़ुद ही अपनी मौत का बाँधे है सामान

अनजाने हैं रास्ते राही है नादान

हम ने भी कुछ सोच कर बदले तेवर तौर

वो अंदर कुछ और था ऊपर से कुछ और

जल गई अपनी आग से जंगल की सब घास

धरती तब दुल्हन बने जब हो सावन मास

रात बिताएँगे वहीं आए थे मन ठान

तुम कह कर तो देखते हम झट जाते मान

वो चंचल कल शाम को लिए हाथ में हाथ

लोक लाज को त्याग कर नाची मेरे साथ

मर गई मारे लाज के पूछा तोड़ा मौन

चूहों को बिल खोदना सिखलाता है कौन

नैन चैन मौसम समाँ सब कुछ लेता छीन

ये घर अपना है हमें होता नहीं यक़ीन

काँधे लादे घूमते वो अपनी ही लाश

जो औरों की ख़ामियाँ करते रहे तलाश

ढिग ढलान रस्ता विकट सावधान अंजान

गाड़ी तेरी काँच की है लोहे का सामान

मन अपना बहरूपिया धारे कितने रूप

नटखट पहचाने नहीं चढ़ती ढलती धूप

प्यासे होंटों को मिली ठंडी हवा से आँच

दो जिस्मों की आँच से लगा पिघलने काँच

हाँ भई वो भी था समय भोले भाले लोग

सुनते थे कि रात में चिड़िया चुगती चोग

दोष पराए सर मढ़े भीतर बाहर रोए

हर कोई अपनी राह में आप ही काँटे बोए

सो जा सोने दे मुझे मत कर नींद ख़राब

दाने अपनी गाँठ के बिना भूक मत चाब

महानगर में आन के भूले दुआ-सलाम

हम-साया जाने नहीं हमसाए का नाम

चिड़ जाए जब पूछती कैसे हो घनश्याम

उस ने भी तो रख लिया मीरा मेरा नाम

लोभ बने एहसान को तुरत उतारा जाए

करज़ाई हो जाए मुँह खाए आँख शरमाए

आगे वो कितना चले पीछे भी हैं पाँव

चार टाँग का आदमी दूर दौड़ती छाँव

सखी बहुत ओले पड़े बरखा के उपरांत

हुई कम बिर्हा अगन तन-मन और अशांत

जोगी आया द्वार पर ख़ाली लौटा काल

रोगी माटी चाट कर उठ बैठा तत्काल

बातें होंगी प्यार की मिला आज एकांत

नैन उतारें आरती मन का संशय शांत

हम इस घर में हैं घिरे जिस के आँख कान

निकल भागना भी कठिन दाँतों बीच ज़बान

नाकों चबवाए चने हम ने कितनी बार

हम-साया बे-शर्म है जब देखो तय्यार

अभी मिलन को साजना दिन ना बीते चार

सीने पर रख कर शिला दो दिन और गुज़ार

जुगनू चमके आस के उजली हो गई शाम

पंछी उन के गाँव से लाया है पैग़ाम

माला जपता नाम की वो दीवाना शाम

अच्छा लगे पुकारता मीरा मीरा नाम

कहीं तुझे लग जाए परदेसन की हाए

साजन अब लौट के सावन बीता जाए

कान पकड़ तौबा किए ऐसी बकरी पाल

दूध दिया सो क्या दिया दिया मेंगनी डाल

ऊपर जा कर कट गया मैं पतंग मानिंद

उतरा जैसे आँख में कोई मोतियाबिंद

लगी आत्मा कोसने डसने लगा ख़याल

क्यों दूजे के दोष को इतना दिया उछाल

शहनाई की जब कहीं कान पड़े आवाज़

जल बिन मछली की तरह तड़प उठे 'एजाज़'

दग़ाबाज़ मक्कार के और देख अंदाज़

हाँ रस्सी तो जल गई गए बल 'एजाज़'

तू मेरी अर्धांगिनी ली मैं ने सौगंध

आँसू टपके प्यार के कर ली आँखें बंद

झोंकी तोता-चश्म ने मिरी आँख में धूल

बंद लिफ़ाफ़े में मुझे उस ने भेजे शूल

थम जा रे बदरा करूँ तेरी जय-जय-कार

पी घर आवें तो बरस बरस मूसला-धार

भांडा सब के सामने दिया भाग ने छोड़

ओले अपने घर पड़े बरखा चारों और

मुझे थमा कर झुनझुना लोग ले गए माल

भलमंसाई में रहे हम ठन-ठन गोपाल

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए