Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Gulnar Aafreen's Photo'

गुलनार आफ़रीन

1942 | कराची, पाकिस्तान

गुलनार आफ़रीन के शेर

434
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

सौदा है ज़मीरों का हर गाम तिजारत है

चुप हूँ तो क़यामत है बोलूँ तो बग़ावत है

किन शहीदों के लहू के ये फ़रोज़ाँ हैं चराग़

रौशनी सी जो है ज़िंदाँ के हर इक रौज़न में

एक परछाईं तसव्वुर की मिरे साथ रहे

मैं तुझे भूलूँ मगर याद मुझे तू आए

सफ़र का रंग हसीं क़ुर्बतों का हामिल हो

बहार बन के कोई अब तो हम-सफ़र आए

दिल का हर ज़ख़्म तिरी याद का इक फूल बने

मेरे पैराहन-ए-जाँ से तिरी ख़ुशबू आए

'गुलनार' मस्लहत की ज़बाँ में बात कर

वो ज़हर पी के देख जो सच्चाइयों में है

हम सर-ए-राह-ए-वफ़ा उस को सदा क्या देते

जाने वाले ने पलट कर हमें देखा भी था

बग़ैर सम्त के चलना भी काम ही गया

फ़सील-ए-शहर के बाहर भी एक दुनिया थी

एक आँसू याद का टपका तो दरिया बन गया

ज़िंदगी भर मुझ में एक तूफ़ान सा पलता रहा

हमें भी अब दर दीवार घर के याद आए

जो घर में थे तो हमें आरज़ू-ए-सहरा थी

कैसे रिश्ते कैसे नाते झूटे सारे बंधन हैं

चाहत जाने क़ैद है कब से नफ़रत के तह-ख़ानों में

ये तिलिस्म-ए-मौसम-ए-गुल नहीं कि ये मोजज़ा है बहार का

वो कली जो शाख़ से गिर गई वो सबा की गोद में पल गई

क्या बात है क्यूँ शहर में अब जी नहीं लगता

हालाँकि यहाँ अपने पराए भी वही हैं

तंज़ का ज़हर भरा होता है अब बातों में

लुत्फ़ क्या आएगा लोगों से मुलाक़ातों में

वो चराग़-ए-ज़ीस्त बन कर राह में जलता रहा

हाथ में वो हाथ ले कर उम्र भर चलता रहा

ये और बात है तुम्हें पा कर गँवा दिया

लेकिन तुम्हारा ग़म ग़म-ए-दौराँ बना दिया

जीने का मज़ा गर्दिश-ए-अय्याम आया

क्या बात है हम पर कोई इल्ज़ाम आया

कहिए आईना-ए-सद-फ़स्ल-ए-बहाराँ तुझ को

कितने फूलों की महक है तिरे पैराहन में

शायद अभी कमी सी मसीहाइयों में है

जो दर्द है वो रूह की गहराइयों में है

अश्कों के गुहर भी तो नहीं पास मिरे अब

मैं सोच रही हूँ ग़म-ए-दौराँ तुझे क्या दूँ

Recitation

बोलिए