हिलाल फ़रीद
ग़ज़ल 12
शेर 13
मिरी दास्ताँ भी अजीब है वो क़दम क़दम मिरे साथ था
जिसे राज़-ए-दिल न बता सका जिसे दाग़-ए-दिल न दिखा सका
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
हम ख़ुद भी हुए नादिम जब हर्फ़-ए-दुआ निकला
समझे थे जिसे पत्थर वो शख़्स ख़ुदा निकला
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
उस अजनबी से वास्ता ज़रूर था कोई
वो जब कभी मिला तो बस मिरा लगा मुझे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
न ही बिजलियाँ न ही बारिशें न ही दुश्मनों की वो साज़िशें
भला क्या सबब है बता ज़रा जो तू आज भी नहीं आ सका
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए