शफ़ीक़ कोटी का परिचय
कोई ताज़ा सितम ईजाद करना है उन्हें शायद
तसल्ली आज वो क्यूँ दे रहे हैं अपने बिस्मिल को
मुशायरों के लोकप्रिय शायर शफ़ीक़ कोटी 14 अगस्त 1903 को कोट ज़िला फतेहपुर (उ.प्र.) में पैदा हुए. गवर्नमेंट टेक्निकल स्कूल से डिप्लोमा किया और कृषि विभाग में नौकरी करली. शायरी का शौक़ बचपन से था इसलिए बहुत छोटी उम्र से ही बाक़ाएदा शे’र कहने लगे थे. सीमाब अकबराबादी से अपने कलाम की त्रुटियाँ ठीक कराईं. शफ़ीक़ कोटी का काव्य संग्रह ‘दयार-ए-ग़ज़ल’ 1969 में प्रकाशित हुआ.
11 फ़रवरी 1976 को लाहौर में उनका देहावसान हुआ.