शेर अफ़ज़ल जाफ़री का परिचय
शेर अफ़्ज़ल जाफ़री (1909-1989) फ़ारसी, पंजाबी और हिंदी लफ़्ज़ों को मिला कर ग़ज़ल का अपना ख़ास लहजा बनाया। हिन्दोस्तानी प्रतीकों का भी इस्ते’माल किया। तालीम बहुत नहीं हुई मगर ख़ून की लहरने शाइर बना दिया। झंग (अब पाकिस्तान) में जन्म। वहीं सरकारी नौकरी की और वहीं आख़िरी साँसली। नज़्मों पर ज़ियादा तवज्जो रही।