बहादुर शाह ज़फ़र के 10 बेहतरीन शेर
आख़िरी मुग़ल बादशाह। ग़ालिब और ज़ौक़ के समकालीन
'ज़फ़र' आदमी उस को न जानिएगा वो हो कैसा ही साहब-ए-फ़हम-ओ-ज़का
जिसे ऐश में याद-ए-ख़ुदा न रही जिसे तैश में ख़ौफ़-ए-ख़ुदा न रहा
न थी हाल की जब हमें अपने ख़बर रहे देखते औरों के ऐब ओ हुनर
पड़ी अपनी बुराइयों पर जो नज़र तो निगाह में कोई बुरा न रहा
कोई क्यूँ किसी का लुभाए दिल कोई क्या किसी से लगाए दिल
वो जो बेचते थे दवा-ए-दिल वो दुकान अपनी बढ़ा गए
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 2 अन्य
-
टैग्ज़ : फ़ेमस शायरीऔर 2 अन्य
-
टैग्ज़ : फ़िल्मी शेरऔर 1 अन्य
-
टैग : प्रेरणादायक
बे-ख़ुदी में ले लिया बोसा ख़ता कीजे मुआफ़
ये दिल-ए-बेताब की सारी ख़ता थी मैं न था