Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Ameer Qazalbash's Photo'

अमीर क़ज़लबाश

1943 - 2003 | दिल्ली, भारत

लोकप्रिय शायर और फि़ल्म गीतकार/प्रेम रोग और राम तेरी गंगा मैली के गीतों के लिए मशहूर

लोकप्रिय शायर और फि़ल्म गीतकार/प्रेम रोग और राम तेरी गंगा मैली के गीतों के लिए मशहूर

अमीर क़ज़लबाश के शेर

30.4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़

हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा

इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं

मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है

तुम राह में चुप-चाप खड़े हो तो गए हो

किस किस को बताओगे कि घर क्यूँ नहीं जाते

इक परिंदा अभी उड़ान में है

तीर हर शख़्स की कमान में है

यकुम जनवरी है नया साल है

दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है

उसे बेचैन कर जाऊँगा मैं भी

ख़मोशी से गुज़र जाऊँगा मैं भी

आज की रात भी गुज़री है मिरी कल की तरह

हाथ आए सितारे तिरे आँचल की तरह

वक़्त के साथ बदलना तो बहुत आसाँ था

मुझ से हर वक़्त मुख़ातिब रही ग़ैरत मेरी

हर क़दम पे नाकामी हर क़दम पे महरूमी

ग़ालिबन कोई दुश्मन दोस्तों में शामिल है

सुना है अब भी मिरे हाथ की लकीरों में

नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है

मिरे पड़ोस में ऐसे भी लोग बसते हैं

जो मुझ में ढूँड रहे हैं बुराइयाँ अपनी

मुझ से बच बच के चली है दुनिया

मेरे नज़दीक ख़ुदा हो जैसे

ज़िंदगी और हैं कितने तिरे चेहरे ये बता

तुझ से इक उम्र की हालाँकि शनासाई है

यार क्या ज़िंदगी है सूरज की

सुब्ह से शाम तक जला करना

आइने से नज़र चुराते हैं

जब से अपना जवाब देखा है

क्या गुज़रती है मिरे बाद उस पर

आज मैं उस से बिछड़ कर देखूँ

मैं ने क्यूँ तर्क-ए-तअल्लुक़ की जसारत की है

तुम अगर ग़ौर करोगे तो पशीमाँ होगे

सुकूत-ए-शब में दर-ए-दिल पे एक दस्तक थी

बिखर गई तिरी यादों की कहकशाँ मुझ से

मिरे घर में तो कोई भी नहीं है

ख़ुदा जाने मैं किस से डर रहा हूँ

क़त्ल हो तो मेरा सा मौत हो तो मेरी सी

मेरे सोगवारों में आज मेरा क़ातिल है

सुब्ह तक मैं सोचता हूँ शाम से

जी रहा है कौन मेरे नाम से

मैं क्या जानूँ घरों का हाल क्या है

मैं सारी ज़िंदगी बाहर रहा हूँ

जाने कैसा मसीहा था चाहता क्या था

तमाम शहर को बीमार देख कर ख़ुश था

इतना बेदारियों से काम लो

दोस्तो ख़्वाब भी ज़रूरी है

जहाँ जहाँ भी है नहर-ए-फ़ुरात का इम्काँ

वहीं यज़ीद का लश्कर दिखाई देता है

ज़िंदगी की दौड़ में पीछे था

रह गया वो सिर्फ़ दो इक गाम से

ज़रा बदलूंगा इस बे-मंज़री को

फिर उस के बाद मर जाऊँगा मैं भी

कुछ तो अपनी ख़बर मिले मुझ को

मेरे बारे में कुछ कहा करना

एक ख़बर है तेरे लिए

दिल पर पत्थर भारी रख

पूछा है ग़ैर से मिरे हाल-ए-तबाह को

इज़हार-ए-दोस्ती भी किया दुश्मनी के साथ

होना पड़ा है ख़ूगर-ए-ग़म भी ख़ुशी की ख़ैर

वो मुझ पे मेहरबाँ हैं मगर बे-रुख़ी के साथ

अदा हुआ है जो इक लफ़्ज़ बे-असास हो

मिरा ख़ुदा कहीं मेरी तरह उदास हो

अपने हमराह ख़ुद चला करना

कौन आएगा मत रुका करना

मुज़्तरिब हैं मौजें क्यूँ उठ रहे हैं तूफ़ाँ क्यूँ

क्या किसी सफ़ीने को आरज़ू-ए-साहिल है

मेरे उस के दरमियाँ हाइल कई कोहसार हैं

मुझ तक आते-आते बादल तिश्ना-लब हो जाएगा

ख़ाली हाथ निकल घर से

ज़ाद-ए-सफ़र हुश्यारी रख

अब सिपर ढूँड कोई अपने लिए

तीर कम रह गए कमानों में

मैं दूर था तो अपने ही चेहरे पे मल लिया

इस ज़िंदगी के हाथ में जितना गुलाल था

कहीं सलीब कहीं कर्बला नज़र आए

जिधर निगाह उठे ज़ख़्म सा नज़र आए

जश्न-ए-बहार-ए-नौ है नशेमन की ख़ैर हो

उट्ठा है क्यूँ चमन में धुआँ रौशनी के साथ

गिरा दिया है तो साहिल पे इंतिज़ार कर

अगर वो डूब गया है तो दूर निकलेगा

रावण रात जगाता है

कोई राम-कहानी दे

Recitation

Jashn-e-Rekhta 10th Edition | 5-6-7 December Get Tickets Here

बोलिए