Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Mahesh Chandra Naqsh's Photo'

महेश चंद्र नक़्श

1923 - 1980 | दिल्ली, भारत

डी टी सी ट्रैफिक इंस्पेक्टर,ग़ज़लों और क़ितआत के लिए मशहूर

डी टी सी ट्रैफिक इंस्पेक्टर,ग़ज़लों और क़ितआत के लिए मशहूर

महेश चंद्र नक़्श के शेर

2.6K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी

हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है

हाल कह देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर

कितनी ख़ामोश निगाहों की ज़बाँ होती है

ख़ुद-शनासी थी जुस्तुजू तेरी

तुझ को ढूँडा तो आप को पाया

उन के गेसू सँवरते जाते हैं

हादसे हैं गुज़रते जाते हैं

शाम-ए-हिज्राँ भी इक क़यामत थी

आप आए तो मुझ को याद आया

मिरी नाकामियों पर हँसने वाले

तिरे पहलू में शायद दिल नहीं है

तस्कीन दे सकेंगे जाम-ओ-सुबू मुझे

बेचैन कर रही है तिरी आरज़ू मुझे

मोहब्बत का उन को यक़ीं चला है

हक़ीक़त बने जा रहे हैं फ़साने

तस्वीर-ए-ज़िंदगी में नया रंग भर गए

वो हादसे जो दिल पे हमारे गुज़र गए

उन मस्त निगाहों ने ख़ुद अपना भरम खोला

इंकार के पर्दे में इक़रार नज़र आए

कौन समझे हम पे क्या गुज़री है 'नक़्श'

दिल लरज़ उठता है ज़िक्र-ए-शाम से

बहुत दुश्वार थी राह-ए-मोहब्बत

हमारा साथ देते हम-सफ़र क्या

यूँ रूठ के जाने पे मैं ख़ामोश हूँ लेकिन

ये बात मिरे दिल को गवारा तो नहीं है

दुनिया से हट के इक नई दुनिया बना सकें

कुछ अहल-ए-आरज़ू इसी हसरत में मर गए

यूँ गुज़रते हैं हिज्र के लम्हे

जैसे वो बात करते जाते हैं

किस तरह करें तुझ से गिला तेरे सितम का

मदहोश इशारों ने भी दिल तोड़ दिया है

अग़्यार का शिकवा नहीं इस अहद-ए-हवस में

इक उम्र के यारों ने भी दिल तोड़ दिया है

फिर किसी की बज़्म का आया ख़याल

फिर धुआँ उट्ठा दिल-ए-नाकाम से

मेरी ख़ामोशियों के आलम में

गूँज उठती है आप की आवाज़

'नक़्श' कर रहा था जिन्हें ग़र्क़ नाख़ुदा

तूफ़ाँ के ज़ोर से वो सफ़ीने उभर गए

फूल रोते हैं ख़ार हँसते हैं

देख! गुलशन का ये नज़ारा भी

डूबने वाले मौज-ए-तूफ़ाँ से

जाने क्या बात करते जाते हैं

ये ज़ोर-ए-बर्क़-ओ-बाद ये तूफ़ान अल-अमाँ

महरूम हो जाएँ कहीं आशियाँ से हम

तिरी बज़्म-ए-तरब में गया हूँ

मगर दिल को सुकूँ हासिल नहीं है

ज़िंदगी का बना सहारा भी

और उन के करम ने मारा भी

Recitation

बोलिए