कौसर सीवानी के शेर
हमें जो फ़िक्र की दावत न दे सके 'कौसर'
वो शेर शेर तो है रूह-ए-शाएरी तो नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ज़िंदगी कुछ तो भरम रख ले वफ़ादारी का
तुझ को मर मर के शब-ओ-रोज़ सँवारा है बहुत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जो तोड़ दोगे मुझे तुम भी टूट जाओगे
कि इर्तिबात-ए-सलासिल की इक कड़ी हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
हरीफ़ों की तरफ़-दारी से अपना-पन का दम टूटा
बढ़ी कुछ और जब दूरी तो क़ुर्बत का भरम टूटा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
तनूर-ए-वक़्त की हिद्दत से डर गए हम भी
मगर तपिश में तपे तो निखर गए हम भी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया