aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Siraj Faisal Khan's Photo'

सिराज फ़ैसल ख़ान

1991 | शाहजहाँपुर, भारत

सिराज फ़ैसल ख़ान के शेर

4.5K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं

टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है

हमें रंजिश नहीं दरिया से कोई

सलामत गर रहे सहरा हमारा

तिरे एहसास में डूबा हुआ मैं

कभी सहरा कभी दरिया हुआ मैं

दश्त जैसी उजाड़ हैं आँखें

इन दरीचों से ख़्वाब क्या झांकें

शायद अगली इक कोशिश तक़दीर बदल दे

ज़हर तो जब जी चाहे खाया जा सकता है

कई दिन बा'द उस ने गुफ़्तुगू की

कई दिन बा'द फिर अच्छा हुआ मैं

वो एक शख़्स जो दिखने में ठीक-ठाक सा था

बिछड़ रहा था तो लगने लगा हसीन बहुत

चाँद बैठा हुआ है पहलू में

क़तरा क़तरा पिघल रहा हूँ मैं

आज मेरी इक ग़ज़ल ने उस के होंटों को छुआ

आज पहली बार अपनी शाइ'री अच्छी लगी

वो कभी आग़ाज़ कर सकते नहीं

ख़ौफ़ लगता है जिन्हें अंजाम से

जैसे देखा हो आख़िरी सपना

रात इतनी उदास थीं आँखें

मैं मुंतज़िर हूँ किसी ऐसे वस्ल का जिस में

मिरे बदन पे तिरे जिस्म का लिबास रहे

मैं अच्छा हूँ तभी अपना रही हो

कोई मुझ से भी अच्छा मिल गया तो

तुम उस को बुलंदी से गिराने में लगे हो

तुम उस को निगाहों से गिरा क्यूँ नहीं देते

जब से हासिल हुआ है वो मुझ को

ख़्वाब आने लगे बिछड़ने के

मैं तेरे ज़िक्र की वादी में सैर करता रहूँ

हमेशा लब पे तिरे नाम की मिठास रहे

बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर

ये उस ने आसमाँ पर लिख दिया है

खुली आँखों से भी सोया हूँ अक्सर

तुम्हारा रास्ता तकता हुआ मैं

तू जा रहा था बिछड़ के तो हर क़दम पे तिरे

फिसल रही थी मिरे पाँव से ज़मीन बहुत

तअ'ल्लुक़ तोड़ कर उस की गली से

कभी मैं जुड़ पाया ज़िंदगी से

दिल की दीवार पर सिवा उस के

रंग दूजा कोई चढ़ा ही नहीं

मैं कहकशाओं में ख़ुशियाँ तलाशने निकला

मिरे सितारे मेरा चाँद सब उदास रहे

उस के दिल की आग ठंडी पड़ गई

मुझ को शोहरत मिल गई इल्ज़ाम से

ख़ौफ़ आता है अपने साए से

हिज्र के किस मक़ाम पर हूँ मैं

खुली जो आँख तो महशर का शोर बरपा था

मैं ख़ुश हुआ कि चलो आज मर गई दुनिया

उस की यादों की काई पर अब तो

ज़िंदगी-भर मुझे फिसलना है

ख़याल कब से छुपा के ये मन में रक्खा है

मिरा क़रार तुम्हारे बदन में रक्खा है

लिक्खा है तारीख़ के सफ़हे सफ़हे पर ये

शाहों को भी दास बनाया जा सकता है

ज़मीं मेरे सज्दे से थर्रा गई

मुझे आसमाँ से पुकारा गया

तिरी हयात से जुड़ जाऊँ वाक़िआ' बन कर

तिरी किताब में मेरा भी इक़्तिबास रहे

मैं संग-ए-मील था तो ये करना पड़ा मुझे

ता-उम्र रास्ते में ठहरना पड़ा मुझे

वस्ल में सूख गई है मिरी सोचों की ज़मीं

हिज्र आए तो मिरी सोच को शादाब करे

मालिक मुझे जहाँ में उतारा है किस लिए

आदम की भूल मेरा ख़सारा है किस लिए

हाथ छूटा तो तीरगी में था

साथ छूटा तो बुझ गईं आँखें

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए