सुलेमान अरीब (1922-1970) नएजीवन-अनुभवों को ज़बान देने वाले प्रमुख शाइ’र जिन्होंने नई शाइ’री को स्थापित करने में सशक्त योगदान किया। अपनी राजनैतिक शाइ’री के लिए दोबार जेल गए। दो साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन करने के बा’द ख़ुद अपनी पत्रिका ‘सबा’ जारी की। हैदराबाद में जन्म और देहांत।