आ गया ध्यान में मज़मूँ तिरी यकताई का
आज मतला हुआ मिस्रा मिरी तन्हाई का
नाज़िम, नवाब यूसुफ़ अ’ली ख़ाँ(1816-1865)रियासत रामपुर के नवाब थे। पहले ‘मोमिन’ और फिर ‘ग़ालिब’ के शागिर्द रहे। दिल्ली और लखनऊ के बहुत से शाइ’र उनके दरबार से जुड़े हुए थे। उनकी शाइ’री में रामपुर स्कूल के बहुत से रंग देखे जा सकते हैं।