aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Shafiqur Rahman's Photo'

शफ़ीक़ुर्रहमान

1920 - 2000 | रावलपिंडी, पाकिस्तान

प्रमुख पाकिस्तानी हास्य-व्यंगकार और कहानीकार, अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं.

प्रमुख पाकिस्तानी हास्य-व्यंगकार और कहानीकार, अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं.

शफ़ीक़ुर्रहमान

कहानी 2

 

उद्धरण 8

दर-अस्ल शादी एक लफ़्ज़ नहीं पूरा फ़िक़्रा है।

  • शेयर कीजिए

ये मर्द ऐवरेस्ट पर चढ़ जाएँ, समंदर की तह तक पहुँच जाएँ, ख़्वाह कैसा ही ना-मुमकिन काम क्यों कर लें, मगर‏ औ'रत को कभी नहीं समझ सकते। बाज़-औक़ात ऐसी अहमक़ाना हरकत कर बैठते हैं कि अच्छी भली मोहब्बत नफ़रत‏ में तबदील हो जाती है, और फिर औ'रत का दिल... एक ठेस लगी और बस गया। जानते हैं कि हसद और रश्क तो औ'रत ‏की सरिशत में है। अपनी तरफ़ से बड़े चालाक बनते हैं मगर मर्द के दिल को औ'रत एक ही नज़र में भाँप जाती ‏है।

  • शेयर कीजिए

जानते हो औ'रत की उ'म्र के छः हिस्से होते हैं। बच्ची, लड़की, नौ-उ'म्र ख़ातून, फिर नौ-उ'म्र ख़ातून, फिर नौ-उ'म्र ख़ातून,‏ फिर नौ-उ'म्र ख़ातून।

  • शेयर कीजिए

मेरा ज़ाती नज़रिया तो यही है कि एक तंदुरुस्त इंसान को मोहब्बत कभी नहीं करनी चाहिए। आख़िर कोई तुक भी है इस‏में? ख़्वाह-मख़्वाह किसी के मुतअ'ल्लिक़ सोचते रहो, ख़्वाह वो तुम्हें जानता ही हो। भला किस फार्मूले से साबित होता है ‏कि जिसे तुम चाहो वो भी तुम्हें चाहे। मियाँ ये सब मन-गढ़त क़िस्से हैं। अगर जान-बूझ कर ख़ब्ती बनना चाहते‏ हो तो बिस्मिल्लाह किए जाओ मुहब्बत। हमारी राय तो यही है कि सब्र कर लो।

  • शेयर कीजिए

लड़ाई और इम्तिहान के नतीजे का कुछ पता नहीं होता।

  • शेयर कीजिए

तंज़-ओ-मज़ाह 14

पुस्तकें 51

संबंधित लेखक

"रावलपिंडी" के और लेखक

 

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए