Azhar Adeeb's Photo'

शायर और लेखक

शायर और लेखक

अज़हर अदीब के शेर

1.7K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

तू अपनी मर्ज़ी के सभी किरदार आज़मा ले

मिरे बग़ैर अब तिरी कहानी नहीं चलेगी

हम ने घर की सलामती के लिए

ख़ुद को घर से निकाल रक्खा है

ज़रा सी देर तुझे आइना दिखाया है

ज़रा सी बात पर इतने ख़फ़ा नहीं होते

लहजे और आवाज़ में रक्खा जाता है

अब तो ज़हर अल्फ़ाज़ में रक्खा जाता है

समझ में तो सकती है सबा की गुफ़्तुगू भी

मगर इस के लिए मा'सूम होना लाज़मी है

ये शख़्स जो तुझे आधा दिखाई देता है

इस आधे शख़्स को अपना बना के देख कभी

मैं उस का नाम ले बैठा था इक दिन

ज़माने को बहाना चाहिए था

हमें रोको नहीं हम ने बहुत से काम करने हैं

किसी गुल में महकना है किसी बादल में रहना है

एक लम्हे को सही उस ने मुझे देखा तो है

आज का मौसम गुज़िश्ता रोज़ से अच्छा तो है

जब भी चाहूँ तेरा चेहरा सोच सकूँ

बस इतनी सी बात मिरे इम्कान में रख

हवा को ज़िद कि उड़ाएगी धूल हर सूरत

हमें ये धुन है कि आईना साफ़ करना है

किसी की ज़ात में ज़म हो गया हूँ

मैं अपने आप में ग़म हो गया हूँ

निकल आया हूँ आगे उस जगह से

जहाँ से लौट जाना चाहिए था

बे-ख़्वाबी कब छुप सकती है काजल से भी

जागने वाली आँख में लाली रह जाती है

हम उन की आस पे उम्रें गुज़ार देते हैं

वो मो'जिज़े जो कभी रूनुमा नहीं होते

उसी ने सब से पहले हार मानी

वही सब से दिलावर लग रहा था

देर लगती है बहुत लौट के आते आते

और वो इतने में हमें भूल चुका होता है

सुब्ह कैसी है वहाँ शाम की रंगत क्या है

अब तिरे शहर में हालात की सूरत क्या है

सारे मंज़र में समाया हुआ लगता है मुझे

कोई इस शहर में आया हुआ लगता है मुझे

इस लिए मैं ने मुहाफ़िज़ नहीं रक्खे अपने

मिरे दुश्मन मिरे इस जिस्म से बाहर कम हैं

जो ज़िंदगी की माँग सजाते रहे सदा

क़िस्तों में बाँट कर उन्हें जीना दिया गया

मैं जिस लम्हे को ज़िंदा कर रहा हूँ मुद्दतों से

वही लम्हा मिरा इंकार करना चाहता है

लोगो हम तो एक ही सूरत में हथियार उठाते हैं

जब दुश्मन हो अपने जैसा ख़ुद-सर भी और हम-सर भी

शहर-ए-सितम छोड़ के जाते हुए लोगो

अब राह में कोई भी मदीना नहीं आता

कभी उस से दुआ की खेतियाँ सैराब करना

जो पानी आँख के अंदर कहीं ठहरा हुआ है

शब भर आँख में भीगा था

पूरे दिन में सूखा ख़्वाब

आज निकले याद की ज़म्बील से

मोर के टूटे हुए दो चार पर

दोनों हाथों से छुपा रक्खा है मुँह

आइने के वार से डरता हूँ मैं

हमारे नाम की तख़्ती भी उन पे लग सकी

लहू में गूँध के मिट्टी जो घर बनाए गए

इतना भी इंहिसार मिरे साए पर कर

क्या जाने कब ये मोम की दीवार गिर पड़े

दश्त-ए-शब में पता ही नहीं चल सका

अपनी आँखें गईं या सितारे गए

उसे बाम-ए-पज़ीराई पे कैसे छोड़ दूँ अब

यही तन्हाई तो मेरे लिए सीढ़ी बनी है

ग़ज़ल उस के लिए कहते हैं लेकिन दर-हक़ीक़त हम

घने जंगल में किरनों के लिए रस्ता बनाते हैं

मेरे हरे वजूद से पहचान उस की थी

बे-चेहरा हो गया है वो जब से झड़ा हूँ मैं

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 2-3-4 December 2022 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate, New Delhi

GET YOUR FREE PASS
बोलिए