Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Fani Badayuni's Photo'

फ़ानी बदायुनी

1879 - 1941 | बदायूँ, भारत

अग्रणी पूर्व-आधुनिक शायरों में शामिल, शायरी के उदास रंग के लिए विख्यात।

अग्रणी पूर्व-आधुनिक शायरों में शामिल, शायरी के उदास रंग के लिए विख्यात।

फ़ानी बदायुनी के ऑडियो

ग़ज़ल

अब लब पे वो हंगामा-ए-फ़रियाद नहीं है

नोमान शौक़

आँख उठाई ही थी कि खाई चोट

नोमान शौक़

आह अब तक तो बे-असर न हुई

नोमान शौक़

ऐ अजल ऐ जान-ए-'फ़ानी' तू ने ये क्या कर दिया

नोमान शौक़

कुछ बस ही न था वर्ना ये इल्ज़ाम न लेते

नोमान शौक़

क़सम न खाओ तग़ाफ़ुल से बाज़ आने की

नोमान शौक़

किसी के एक इशारे में किस को क्या न मिला

नोमान शौक़

की वफ़ा यार से एक एक जफ़ा के बदले

नोमान शौक़

गुज़र गया इंतिज़ार हद से ये वादा-ए-ना-तमाम कब तक

नोमान शौक़

जज़्ब-ए-दिल जब ब-रू-ए-कार आया

नोमान शौक़

जब पुर्सिश-ए-हाल वो फ़रमाते हैं जानिए क्या हो जाता है

नोमान शौक़

जल्वा-ए-इश्क़ हक़ीक़त थी हुस्न-ए-मजाज़ बहाना था

नोमान शौक़

ज़ीस्त का हासिल बनाया दिल जो गोया कुछ न था

नोमान शौक़

डरो न तुम कि न सुन ले कहीं ख़ुदा मेरी

नोमान शौक़

तिरी तिरछी नज़र का तीर है मुश्किल से निकलेगा

नोमान शौक़

दिल और दिल में याद किसी ख़ुश-ख़िराम की

नोमान शौक़

दिल की काया ग़म ने वो पल्टी कि तुझ सा बन गया

नोमान शौक़

दिल की तरफ़ हिजाब-ए-तकल्लुफ़ उठा के देख

नोमान शौक़

दिल की हर लर्ज़िश-ए-मुज़्तर पे नज़र रखते हैं

नोमान शौक़

नाम बदनाम है नाहक़ शब-ए-तन्हाई का

नोमान शौक़

बे-ख़ुदी पे था 'फ़ानी' कुछ न इख़्तियार अपना

नोमान शौक़

बे-ज़ौक़-ए-नज़र बज़्म-ए-तमाशा न रहेगी

नोमान शौक़

मुझ को मिरे नसीब ने रोज़-ए-अज़ल से क्या दिया

नोमान शौक़

मेरे लब पर कोई दु'आ ही नहीं

नोमान शौक़

माया-ए-नाज़-ए-राज़ हैं हम लोग

नोमान शौक़

मिज़ाज-ए-दहर में उन का इशारा पाए जा

नोमान शौक़

यूँ नज़्म-ए-जहाँ दरहम-ओ-बरहम न हुआ था

नोमान शौक़

रह जाए या बला से ये जान रह न जाए

नोमान शौक़

वादी-ए-शौक़ में वारफ़्ता-ए-रफ़्तार हैं हम

नोमान शौक़

वाहिमे की ये मश्क़-ए-पैहम क्या

नोमान शौक़

वो जी गया जो 'इश्क़ में जी से गुज़र गया

नोमान शौक़

वो पूछते हैं हिज्र में है इज़्तिराब क्या

नोमान शौक़

सवाल-ए-दीद पे तेवरी चढ़ाई जाती है

नोमान शौक़

हम मौत भी आए तो मसरूर नहीं होते

नोमान शौक़

Recitation

बोलिए