Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Habeeb Ahmad Siddiqui's Photo'

हबीब अहमद सिद्दीक़ी

1908

हबीब अहमद सिद्दीक़ी के शेर

2.5K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

मेरे लिए जीने का सहारा है अभी तक

वो अहद-ए-तमन्ना कि तुम्हें याद होगा

वो भला कैसे बताए कि ग़म-ए-हिज्र है क्या

जिस को आग़ोश-ए-मोहब्बत कभी हासिल हुआ

इज़हार-ए-ग़म किया था ब-उम्मीद-ए-इल्तिफ़ात

क्या पूछते हो कितनी नदामत है आज तक

हज़ारों तमन्नाओं के ख़ूँ से हम ने

ख़रीदी है इक तोहमत-ए-पारसाई

मुझ को एहसास-ए-रंग-ओ-बू हुआ

यूँ भी अक्सर बहार आई है

गुलों से इतनी भी वाबस्तगी नहीं अच्छी

रहे ख़याल कि अहद-ए-ख़िज़ाँ भी आता है

अब बहुत दूर नहीं मंज़िल-ए-दोस्त

काबे से चंद क़दम और सही

रानाई-ए-बहार पे थे सब फ़रेफ़्ता

अफ़सोस कोई महरम-ए-राज़-ए-ख़िज़ाँ था

आप शर्मिंदा जफ़ाओं पे हों

जिन पे गुज़री थी वही भूल गए

तस्लीम है सआदत-ए-होश-ओ-ख़िरद मगर

जीने के वास्ते दिल-ए-नादाँ भी चाहिए

कभी बे-कली कभी बे-दिली है अजीब इश्क़ की ज़िंदगी

कभी ग़ुंचा पे जाँ फ़िदा कभी गुल्सिताँ से ग़रज़ नहीं

है नवेद-ए-बहार हर लब पर

कम-नसीबों को ए'तिबार नहीं

मौत के ब'अद भी मरने पे राज़ी होना

यही एहसास तो सरमाया-ए-दीं होता है

एक काबा के सनम तोड़े तो क्या

नस्ल-ओ-मिल्लत के सनम-ख़ाने बहुत

हाए बे-दाद-ए-मोहब्बत कि ये ईं बर्बादी

हम को एहसास-ए-ज़ियाँ भी तो नहीं होता है

जो काम करने हैं उस में चाहिए ताख़ीर

कभी पयाम अजल ना-गहाँ भी आता है

अपने दामन में एक तार नहीं

और सारी बहार बाक़ी है

कितने सनम ख़ुद हम ने तराशे

ज़ौक़-ए-परस्तिश अल्लाहु-अकबर

हर क़दम पर है एहतिसाब-ए-अमल

इक क़यामत पे इंहिसार नहीं

या दैर है या काबा है या कू-ए-बुताँ है

इश्क़ तिरी फ़ितरत-ए-आज़ाद कहाँ है

ये महर-ओ-माह-ओ-कवाकिब की बज़्म-ए-ला-महदूद

सला-ए-दावत-ए-पर्वाज़ है बशर के लिए

आफ़ियत की उम्मीद क्या कि अभी

दिल-ए-उम्मीद-वार बाक़ी है

ब-सद अदा-ए-दिलबरी है इल्तिजा-ए-मय-कशी

ये होश अब किसे कि मय हराम या हलाल है

जिस के वास्ते बरसों सई-ए-राएगाँ की है

अब उसे भुलाने की सई-ए-राएगाँ कर लें

जब कोई फ़ित्ना-ए-अय्याम नहीं होता है

ज़िंदगी का बड़ी मुश्किल से यक़ीं होता है

आश्ना जब तक था उस की निगाह-ए-लुत्फ़ से

वारदात-ए-क़ल्ब को हुस्न-ए-बयाँ समझा था मैं

फ़ैज़-ए-अय्याम-ए-बहार अहल-ए-क़फ़स क्या जानें

चंद तिनके थे नशेमन के जो हम तक पहुँचे

निगाह-ए-लुत्फ़ को उल्फ़त-शिआर समझे थे

ज़रा से ख़ंदा-ए-गुल को बहार समझते थे

वो करम हो कि सितम एक तअल्लुक़ है ज़रूर

कोई तो दर्द-ए-मोहब्बत का अमीं होता है

बताए कौन किसी को निशान-ए-मंज़िल-ज़ीस्त

अभी तो हुज्जत-ए-बाहम है रहगुज़र के लिए

तग-ओ-ताज़-ए-पैहम है मीरास-ए-आदम

मिरे मुंतज़िर कुछ जहाँ और भी हैं

इक फ़स्ल-ए-गुल को ले के तही-दस्त क्या करें

आई है फ़स्ल-ए-गुल तो गरेबाँ भी चाहिए

चश्म-ए-सय्याद पे हर लहज़ा नज़र रखता है

हाए वो सैद जो कहने को तह-ए-दाम नहीं

अब तो जो शय है मिरी नज़रों में है ना-पाएदार

याद आया मैं कि ग़म को जावेदाँ समझा था मैं

हो कुछ और तो वो दिल अता हो

बहल जाए जो सई-ए-राएगाँ से

Recitation

बोलिए