हनीफ़ अख़गर के शेर

1.1K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

इज़हार पे भारी है ख़मोशी का तकल्लुम

हर्फ़ों की ज़बाँ और है आँखों की ज़बाँ और

किसी के जौर-ए-मुसलसल का फ़ैज़ है 'अख़्गर'

वगरना दर्द हमारे सुख़न में कितना था

जो कुशूद-ए-कार-ए-तिलिस्म है वो फ़क़त हमारा ही इस्म है

वो गिरह किसी से खुलेगी क्या जो तिरी जबीं की शिकन में है

बे-शक असीर-ए-गेसू-ए-जानाँ हैं बे-शुमार

है कोई इश्क़ में भी गिरफ़्तार देखना

इश्क़ में दिल का ये मंज़र देखा

आग में जैसे समुंदर देखा

आइने में है फ़क़त आप का अक्स

आइना आप की सूरत तो नहीं

शामिल हुए हैं बज़्म में मिस्ल-ए-चराग़ हम

अब सुब्ह तक जलेंगे लगातार देखना

काफ़िर सही हज़ार मगर इस को क्या कहें

हम पर वो मेहरबाँ है मुसलमान की तरह

वो कम-सिनी में भी 'अख़्गर' हसीन था लेकिन

अब उस के हुस्न का आलम अजीब आलम है

जो है ताज़गी मिरी ज़ात में वही ज़िक्र-ओ-फ़िक्र-ए-चमन में है

कि वजूद मेरा कहीं भी हो मिरी रूह मेरे वतन में है

लोग मिलने को चले आते हैं दीवाने से

शहर का एक तअल्लुक़ तो है वीराने से

देखो हमारी सम्त कि ज़िंदा हैं हम अभी

सच्चाइयों की आख़िरी पहचान की तरह

कोई साग़र पे साग़र पी रहा है कोई तिश्ना है

मुरत्तब इस तरह आईन-ए-मय-ख़ाना नहीं होता

देखिए रुस्वा हो जाए कहीं कार-ए-जुनूँ

अपने दीवाने को इक पत्थर तो मारे जाइए

जब भी उस ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ की हवा आती है

हम तो ख़ुशबू की तरह घर से निकल जाते हैं

तुम्हारी आँखों की गर्दिशों में बड़ी मुरव्वत है हम ने माना

मगर इतनी तसल्लियाँ दो कि दम निकल जाए आदमी का

जो मुसाफ़िर भी तिरे कूचे से गुज़रा होगा

अपनी नज़रों को भी दीवार समझता होगा

हसीन सूरत हमें हमेशा हसीं ही मालूम क्यूँ होती

हसीन अंदाज़-ए-दिल-नवाज़ी हसीन-तर नाज़ बरहमी का

निगाहें फेरने वाले ये नज़रें उठ ही जाती हैं

कभी बेगानगी वज्ह-ए-शनासाई भी होती है

अजब है आलम अजब है मंज़र कि सकता में है ये चश्म-ए-हैरत

नक़ाब उलट कर वो गए हैं तो आइने गुनगुना रहे हैं

ये सानेहा भी बड़ा अजब है कि अपने ऐवान-ए-रंग-ओ-बू में

हैं जम्अ सब महर माह अंजुम पता नहीं फिर भी रौशनी का

पूछती रहती है जो क़ैसर-ओ-किसरा का मिज़ाज

शान ये ख़ाक-नशीनों में कहाँ से आई

बज़्म को रंग-ए-सुख़न मैं ने दिया है 'अख़्गर'

लोग चुप चुप थे मिरी तर्ज़-ए-नवा से पहले

आँखों में जल रहे थे दिए ए'तिबार के

एहसास-ए-ज़ुल्मत-ए-शब-ए-हिज्राँ नहीं रहा

फ़ुक़दान-ए-उरूज-ए-रसन-ओ-दार नहीं है

मंसूर बहुत हैं लब-ए-इज़हार नहीं है

कुश्ता-ए-ज़ब्त-ए-फ़ुग़ाँ नग़्मा-ए-बे-साज़-ओ-सदा

उफ़ वो आँसू जो लहू बन के टपकता होगा

याद-ए-फ़रोग़-ए-दस्त-ए-हिनाई पूछिए

हर ज़ख़्म-ए-दिल को रश्क-ए-नमक-दाँ बना दिया

ख़ल्वत-ए-जाँ में तिरा दर्द बसाना चाहे

दिल समुंदर में भी दीवार उठाना चाहे

हर तरफ़ हैं ख़ाना-बर्बादी के मंज़र बे-शुमार

कुछ ठिकाना है भला इस जज़्बा-ए-तामीर का

पल-भर बिजलियों के मुक़ाबिल ठहर सके

इतना भी कम-सवाद मिरा आशियाँ कहाँ

हर-चंद हमा-गीर नहीं ज़ौक़-ए-असीरी

हर पाँव में ज़ंजीर है मैं देख रहा हूँ

शदीद तुंद हवाएँ हैं क्या किया जाए

सुकूत-ए-ग़म की सदाएँ हैं क्या किया जाए

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 2-3-4 December 2022 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate, New Delhi

GET YOUR FREE PASS
बोलिए