aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Hasan Naim's Photo'

हसन नईम

1927 - 1991 | पटना, भारत

हसन नईम के शेर

6.6K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

कुछ उसूलों का नशा था कुछ मुक़द्दस ख़्वाब थे

हर ज़माने में शहादत के यही अस्बाब थे

ग़म से बिखरा पाएमाल हुआ

मैं तो ग़म से ही बे-मिसाल हुआ

गर्द-ए-शोहरत को भी दामन से लिपटने दिया

कोई एहसान ज़माने का उठाया ही नहीं

जो भी कहना है कहो साफ़ शिकायत ही सही

इन इशारात-ओ-किनायात से जी डरता है

सबा मैं भी था आशुफ़्ता-सरों में यकता

पूछना दिल्ली की गलियों से मिरा नाम कभी

इतना रोया हूँ ग़म-ए-दोस्त ज़रा सा हँस कर

मुस्कुराते हुए लम्हात से जी डरता है

ख़ैर से दिल को तिरी याद से कुछ काम तो है

वस्ल की शब सही हिज्र का हंगाम तो है

'इक़बाल' की नवा से मुशर्रफ़ है गो 'नईम'

उर्दू के सर पे 'मीर' की ग़ज़लों का ताज है

सच तो ये कि अभी दिल को सुकूँ है लेकिन

अपने आवारा ख़यालात से जी डरता है

मैं अपनी रूह में उस को बसा चुका इतना

अब उस का हुस्न भी पर्दा दिखाई देता है

एक दरिया पार कर के गया हूँ उस के पास

एक सहरा के सिवा अब दरमियाँ कोई नहीं

सरा-ए-दिल में जगह दे तो काट लूँ इक रात

नहीं है शर्त कि मुझ को शरीक-ए-ख़्वाब बना

जुरअत कहाँ कि अपना पता तक बता सकूँ

जीता हूँ अपने मुल्क में औरों के नाम से

मैं एक बाब था अफ़साना-ए-वफ़ा का मगर

तुम्हारी बज़्म से उट्ठा तो इक किताब बना

जहाँ दिखाई देता था एक टीला भी

वहाँ से लोग उठा कर पहाड़ लाए हैं

कोई मौसम हो यही सोच के जी लेते हैं

इक इक रोज़ शजर ग़म का हरा तो होगा

पयम्बरों ने कहा था कि झूट हारेगा

मगर ये देखिए अपना मुशाहिदा क्या है

किसी ने डूबती सुब्हों तड़पती शामों को

ग़ज़ल के जाम में शब का ख़ुमार भेजा है

मौजा-ए-अश्क से भीगी कभी नोक-ए-क़लम

वो अना थी कि कभी दर्द जी का लिक्खा

कम नहीं दिल-ए-बेताब मता-ए-उम्मीद

दस्त-ए-मय-ख़्वार में ख़ाली ही सही जाम तो है

बसे कितने नए लोग मकान-ए-जाँ में

बाम-ओ-दर पर है मगर नाम उसी का लिक्खा

पाँव से लग के खड़ी है ये ग़रीब-उल-वतनी

उस को समझाओ कि हम अपने वतन आए हैं

पय-ब-पय तलवार चलती है यहाँ आफ़ात की

दस्त-ओ-बाज़ू की ख़बर लूँ तो समझिए सर गया

ख़ल्वत-ए-उम्मीद में रौशन है अब तक वो चराग़

जिस से उठता है क़रीब-ए-शाम यादों का धुआँ

क्या फ़िराक़ फ़ैज़ से लेना था मुझ को 'नईम'

मेरे आगे फ़िक्र-ओ-फ़न के कुछ नए आदाब थे

रूह का लम्बा सफ़र है एक भी इंसाँ का क़ुर्ब

मैं चला बरसों तो उन तक जिस्म का साया गया

कौन मुझ से पूछता है रोज़ इतने प्यार से

काम कितना हो चुका है वक़्त कितना रह गया

जो मेरे दश्त-ए-जुनूँ में था फ़र्क़-ए-रू-ए-बहार

वही ख़िरद के ख़राबे में इक गुलाब बना

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए