इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए :प्रोपोज़ डे के अवसर पर
8,फ़रवरी वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। और इस दिन को पूरी दुनिया में "Propose Day" के रूप में मनाया जाता है। जो लोग अपनी प्यार भरी भावनाओं का इज़हार करना चाहते हैं उन्हें इस दिन का बे-सब्री से इन्तिज़ार रहता है। इस अवसर पर हमारा शेरी का इन्तिख़ाब पढ़िए।
ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं
-
टैग्ज़: इज़हारऔर 2 अन्य
इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है
-
टैग: इज़हार
हाल-ए-दिल क्यूँ कर करें अपना बयाँ अच्छी तरह
रू-ब-रू उन के नहीं चलती ज़बाँ अच्छी तरह
-
टैग: इज़हार
सब कुछ हम उन से कह गए लेकिन ये इत्तिफ़ाक़
कहने की थी जो बात वही दिल में रह गई
-
टैग: इज़हार
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है
-
टैग: इज़हार
तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता
लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी
-
टैग्ज़: इज़हारऔर 1 अन्य
और इस से पहले कि साबित हो जुर्म-ए-ख़ामोशी
हम अपनी राय का इज़हार करना चाहते हैं
-
टैग: इज़हार
दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे
लफ़्ज़ कुछ और ही इज़हार किए जाते हैं
-
टैग्ज़: इज़हारऔर 1 अन्य
हाल-ए-दिल यार को महफ़िल में सुनाएँ क्यूँ-कर
मुद्दई कान इधर और उधर रखते हैं
-
टैग: इज़हार
हाल-ए-दिल सुनते नहीं ये कह के ख़ुश कर देते हैं
फिर कभी फ़ुर्सत में सुन लेंगे कहानी आप की
-
टैग: इज़हार
कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो
-
टैग: इज़हार
कोई मिला ही नहीं जिस से हाल-ए-दिल कहते
मिला तो रह गए लफ़्ज़ों के इंतिख़ाब में हम
-
टैग: इज़हार
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए
आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए
-
टैग्ज़: इज़हारऔर 2 अन्य
क्यूँ न 'तनवीर' फिर इज़हार की जुरअत कीजे
ख़ामुशी भी तो यहाँ बाइस-ए-रुस्वाई है
-
टैग: इज़हार