असद मुल्तानी का परिचय
असरार अगर समझे दुनिया की हर इक शय के
ख़ुद अपनी हक़ीक़त से ये बे-ख़बरी क्यूँ है
असद मुलतानी 13 दिसम्बर 1902 को पैदा हुए. मिशन स्कूल मुल्तान और गवर्नमेंट कालेज लाहौर से शिक्षा प्राप्त की. 1926 में गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सचिवालय में मुलाज़िम हो गये. विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गये और विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएँ दीं.
नज़्म और ग़ज़ल के अलावा कई और क्लासिकी विधाओं में शायरी की. 17नवंबर 1959 को रावलपिंडी में देहांत हुआ.