Makhdoom Mohiuddin's Photo'

मख़दूम मुहिउद्दीन

1908 - 1969 | हैदराबाद, भारत

महत्वपूर्ण प्रगतिशील शायर। उनकी कुछ ग़ज़लें ' बाज़ार ' और ' गमन ' , जैसी फिल्मों से मशहूर

महत्वपूर्ण प्रगतिशील शायर। उनकी कुछ ग़ज़लें ' बाज़ार ' और ' गमन ' , जैसी फिल्मों से मशहूर

मख़दूम मुहिउद्दीन के शेर

7.6K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

हयात ले के चलो काएनात ले के चलो

चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो

आप की याद आती रही रात भर

चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर

इश्क़ के शोले को भड़काओ कि कुछ रात कटे

दिल के अंगारे को दहकाओ कि कुछ रात कटे

हम ने हँस हँस के तिरी बज़्म में पैकर-ए-नाज़

कितनी आहों को छुपाया है तुझे क्या मालूम

बज़्म से दूर वो गाता रहा तन्हा तन्हा

सो गया साज़ पे सर रख के सहर से पहले

रात भर दर्द की शम्अ जलती रही

ग़म की लौ थरथराती रही रात भर

हुजूम-ए-बादा-ओ-गुल में हुजूम-ए-याराँ में

किसी निगाह ने झुक कर मिरे सलाम लिए

फिर छिड़ी रात बात फूलों की

रात है या बरात फूलों की

एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना

एक अफ़्साना था अफ़्साने से अफ़्साना बना

वो हिन्दी नौजवाँ यानी अलम-बरदार-ए-आज़ादी

वतन की पासबाँ वो तेग़-ए-जौहर-दार-ए-आज़ादी

दीप जलते हैं दिलों में कि चिता जलती है

अब की दीवाली में देखेंगे कि क्या होता है

वस्ल है उन की अदा हिज्र है उन का अंदाज़

कौन सा रंग भरूँ इश्क़ के अफ़्सानों में

एक झोंका तिरे पहलू का महकती हुई याद

एक लम्हा तिरी दिलदारी का क्या क्या बना

आज हो जाने दो हर एक को बद-मस्त-ओ-ख़राब

आज एक एक को पिलवाओ कि कुछ रात कटे

शमीम-ए-पैरहन-ए-यार क्या निसार करें

तुझी को दिल से लगा लें तुझी को प्यार करें

हिज्र में मिलने शब-ए-माह के ग़म आए हैं

चारासाज़ों को भी बुलवाओ कि कुछ रात कटे

किसी आह की आवाज़ ज़ंजीर का शोर

आज क्या हो गया ज़िंदाँ में कि ज़िंदाँ चुप है

चश्म रुख़्सार के अज़़कार को जारी रक्खो

प्यार के नामे को दोहराओ कि कुछ रात कटे

साँस रुकती है छलकते हुए पैमाने में

कोई लेता था तिरा नाम-ए-वफ़ा आख़िर-ए-शब

तुम्हारे जिस्म का सूरज जहाँ जहाँ टूटा

वहीं वहीं मिरी ज़ंजीर-ए-जाँ भी टूटी है

इस शहर में इक आहू-ए-ख़ुश-चश्म से हम को

कम कम ही सही निस्बत-ए-पैमाना रही है

ये तमन्ना है कि उड़ती हुई मंज़िल का ग़ुबार

सुब्ह के पर्दे में याद गई शाम आहिस्ता

कोह-ए-ग़म और गिराँ और गिराँ और गिराँ

ग़म-ज़दो तेशे को चमकाओ कि कुछ रात कटे

मंज़िलें इश्क़ की आसाँ हुईं चलते चलते

और चमका तिरा नक़्श-ए-कफ़-ए-पा आख़िर-ए-शब

कैसे हैं ख़ानक़ाह में अर्बाब-ए-ख़ानक़ाह

किस हाल में है पीर-ए-मुग़ाँ देखते चलें

Recitation

aah ko chahiye ek umr asar hote tak SHAMSUR RAHMAN FARUQI

Jashn-e-Rekhta | 2-3-4 December 2022 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate, New Delhi

GET YOUR FREE PASS
बोलिए