अलम शायरी
वो हिन्दी नौजवाँ यानी अलम-बरदार-ए-आज़ादी
वतन की पासबाँ वो तेग़-ए-जौहर-दार-ए-आज़ादी
-
टैग : वतन-परस्ती
हमारी फ़त्ह के अंदाज़ दुनिया से निराले हैं
कि परचम की जगह नेज़े पे अपना सर निकलता है
वो ग़म हो या अलम हो दर्द हो या आलम-ए-वहशत
उसे अपना समझ ऐ ज़िंदगी जो तेरे काम आए