Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

मुनव्वर ख़ान ग़ाफ़िल

रामपुर, भारत

मुनव्वर ख़ान ग़ाफ़िल के शेर

800
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

बा'द मरने के मिरी क़ब्र पे आया 'ग़ाफ़िल'

याद आई मिरे ईसा को दवा मेरे बा'द

लैलतुल-क़द्र है हर शब उसे हर रोज़ है ईद

जिस ने मय-ख़ाने में माह-ए-रमज़ाँ देखा है

सताना क़त्ल करना फिर जलाना

वो बे-तालीम क्या क्या जानते हैं

जीते-जी क़द्र बशर की नहीं होती साहब

याद आएगी तुम्हें मेरी वफ़ा मेरे बा'द

हक़्क़-ए-मेहनत उन ग़रीबों का समझते गर अमीर

अपने रहने का मकाँ दे डालते मज़दूर को

वो सुब्ह को इस डर से नहीं बाम पर आता

नामा कोई बाँध दे सूरज की किरन में

तर्क-ए-शराब भी जो करूँगा तो मोहतसिब

तोडूँगा तेरे सर से पियाला शराब का

दुश्मन के काम करने लगा अब तो दोस्त भी

तू रक़ीब दरपय-ए-आज़ार है अबस

के सज्जादा-नशीं क़ैस हुआ मेरे ब'अद

रही दश्त में ख़ाली मिरी जा मेरे ब'अद

सितारे गुम हुए ख़ुर्शीद निकला

अरक़ जब यार ने पोंछा जबीं से

आशिक़ को ले जाए ख़ुदा ऐसी गली में

झाँके जहाँ रौज़न-ए-दीवार से कोई

परवाने के हुज़ूर जलाया शम्अ' को

बुलबुल के आगे फूल तोड़ा गुलाब का

जी में आता है मय-कशी कीजे

ताक कर कोई साया-दार दरख़्त

गिल है आरिज़ तो क़द्द-ए-यार दरख़्त

कब हो ऐसा बहार-दार दरख़्त

गुलशन-ए-इश्क़ का तमाशा देख

सर-ए-मंसूर फल है दार दरख़्त

इस्लाम का सुबूत है शैख़ कुफ़्र से

तस्बीह टूट जाए जो ज़ुन्नार टूट जाए

क्या ख़बर है हम से महजूरों की उन को रोज़-ए-ईद

जो गले मिल कर बहम सर्फ़-ए-मुबारकबाद हैं

अपने मजनूँ की ज़रा देख तो बे-परवाई

पैरहन चाक है और फ़िक्र सिलाने की नहीं

वो हवा-ख़्वाह-ए-चमन हूँ कि चमन में हर सुब्ह

पहले मैं आता हूँ और बाद-ए-सबा मेरे बा'द

लुत्फ़ तब अमर्द-परस्ती का है बाग़-ए-ख़ुल्द में

पास बैठे जबकि ग़िल्माँ और खड़ी हो हूर दूर

अगर उर्यानी-ए-मजनूँ पे आता रहम लैला को

बना देती क़बा वो चाक कर के पर्दा महमिल का

मर्तबा माशूक़ का आशिक़ से बाला-दस्त है

ख़ार की जा ज़ेर-ए-पा गुल का मकाँ दस्तार पर

बरसों ख़याल-ए-यार रहा कुछ खिचा खिचा

इक दम मिरा जो और तरफ़ ध्यान बट गया

कौन दरिया-ए-मोहब्बत से उतर सकता है पार

कश्ती-ए-फ़रहाद आख़िर कोह से टकरा गई

वो आइना-तन आईना फिर किस लिए देखे

जो देख ले मुँह अपना हर इक उ'ज़्व-ए-बदन में

फ़रियाद की आती है सदा सीने से हर दम

मेरा दिल-ए-नालाँ है कि अंग्रेज़ी घड़ी है

ख़त-नवेसी ये है तो मुश्ताक़ो

हाथ इक दिन क़लम तुम्हारे हैं

वस्ल में भी नहीं मजाल-ए-सुख़न

इस रसाई पे ना-रसा हैं हम

आए कभी तो दश्त से वो शहर की तरफ़

मजनूँ के पाँव में जो ज़ंजीर-ए-जादा हो

निकला दाग़-ए-दिल से हमारा तो कोई काम

वो चराग़-ए-दैर शम-ए-हरम हुआ

कूचा-ए-जानाँ में यारो कौन सुनता है मिरी

मुझ से वाँ फिरते हैं लाखों दाद और बे-दाद में

ज़ुल्फ़-ए-पुर-पेच के सौदे में अजब क्या इम्काँ

गर उलझ जाए ख़रीदार ख़रीदार के साथ

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए