शाहिद ग़ाज़ी के शेर
इस रंग बदलती दुनिया में पहचान बड़ी ही मुश्किल है
ये किस को ख़बर है ऐ 'शाहिद' किस भेस में कौन लुटेरा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तेरी फ़य्याज़ी के थे चर्चे बहुत मैं ने सुने
फिर भी तेरे मय-कदे से तिश्ना-काम आया हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुझे इस गाँव से जाना है इक दिन
हवेली क्यूँ बनाना चाहता है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
माझी ने डुबोया है लहरों ने उछाला है
गर्दिश के समुंदर का दस्तूर निराला है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुफ़लिसों की बस्ती को बेकसी ने घेरा है
हर तरफ़ उदासी है ज़ुल्मतों का डेरा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सौ दिए जलाए हैं दोस्तों के आँगन में
फिर भी मेरे आँगन में हर तरफ़ अँधेरा है
ज़ुल्म सह के भी मैं ने होंट सी लिए 'ग़ाज़ी'
एक ज़र्फ़ उन का है एक ज़र्फ़ मेरा है