join rekhta family!
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे
how do I hide the obvious, which from my face is clear
as you wish me to be seen, how do I thus appear
how do I hide the obvious, which from my face is clear
as you wish me to be seen, how do I thus appear
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
how often does the moon condescend to come to earth
let us talk of love and joy now that you are here
how often does the moon condescend to come to earth
let us talk of love and joy now that you are here
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
तुम मेरी तरफ़ देखना छोड़ो तो बताऊँ
हर शख़्स तुम्हारी ही तरफ़ देख रहा है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है
तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
किसी को कैसे बताएँ ज़रूरतें अपनी
मदद मिले न मिले आबरू तो जाती है
how can I, to anyone, my needs and wants project
help I may receive or not, will lose my self-respect
how can I, to anyone, my needs and wants project
help I may receive or not, will lose my self-respect
ग़म और होता सुन के गर आते न वो 'वसीम'
अच्छा है मेरे हाल की उन को ख़बर नहीं
on knowing if she did not come the pain would be much worse
her ignorance of my condition is surely not a curse
on knowing if she did not come the pain would be much worse
her ignorance of my condition is surely not a curse
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
आते आते मिरा नाम सा रह गया
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
न पाने से किसी के है न कुछ खोने से मतलब है
ये दुनिया है इसे तो कुछ न कुछ होने से मतलब है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मैं ने चाहा है तुझे आम से इंसाँ की तरह
तू मिरा ख़्वाब नहीं है जो बिखर जाएगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मैं बोलता गया हूँ वो सुनता रहा ख़ामोश
ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी कभी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
वो दिन गए कि मोहब्बत थी जान की बाज़ी
किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
सभी रिश्ते गुलाबों की तरह ख़ुशबू नहीं देते
कुछ ऐसे भी तो होते हैं जो काँटे छोड़ जाते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर सब को नहीं आता
किसी को छोड़ना हो तो मुलाक़ातें बड़ी करना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
वैसे तो इक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए
ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता
वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता
मगर इन एहतियातों से तअल्लुक़ मर नहीं जाता
हमारे घर का पता पूछने से क्या हासिल
उदासियों की कोई शहरियत नहीं होती
बहुत से ख़्वाब देखोगे तो आँखें
तुम्हारा साथ देना छोड़ देंगी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मुझे पढ़ता कोई तो कैसे पढ़ता
मिरे चेहरे पे तुम लिक्खे हुए थे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं
मुसलसल हादसों से बस मुझे इतनी शिकायत है
कि ये आँसू बहाने की भी तो मोहलत नहीं देते
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
हम ये तो नहीं कहते कि हम तुझ से बड़े हैं
लेकिन ये बहुत है कि तिरे साथ खड़े हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मैं जिन दिनों तिरे बारे में सोचता हूँ बहुत
उन्हीं दिनों तो ये दुनिया समझ में आती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
कुछ है कि जो घर दे नहीं पाता है किसी को
वर्ना कोई ऐसे तो सफ़र में नहीं रहता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
हर शख़्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ़
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
इसी ख़याल से पलकों पे रुक गए आँसू
तिरी निगाह को शायद सुबूत-ए-ग़म न मिले
with this thought my tears on my lashes do remain
that otherwise you may not find the proof of my pain
with this thought my tears on my lashes do remain
that otherwise you may not find the proof of my pain
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
उन से कह दो मुझे ख़ामोश ही रहने दे 'वसीम'
लब पे आएगी तो हर बात गिराँ गुज़रेगी
someone tell her to allow me to be silent pray
for if I speak she may not like what i have to say
someone tell her to allow me to be silent pray
for if I speak she may not like what i have to say
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
वो पूछता था मिरी आँख भीगने का सबब
मुझे बहाना बनाना भी तो नहीं आया
होंटों को रोज़ इक नए दरिया की आरज़ू
ले जाएगी ये प्यास की आवारगी कहाँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
जो मुझ में तुझ में चला आ रहा है बरसों से
कहीं हयात इसी फ़ासले का नाम न हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
किसी से कोई भी उम्मीद रखना छोड़ कर देखो
तो ये रिश्ता निभाना किस क़दर आसान हो जाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
किसी ने रख दिए ममता-भरे दो हाथ क्या सर पर
मिरे अंदर कोई बच्चा बिलक कर रोने लगता है
आज पी लेने दे जी लेने दे मुझ को साक़ी
कल मिरी रात ख़ुदा जाने कहाँ गुज़रेगी
let me drink today my dear let me live today
lord knows tomorrow where I am destined to stay
let me drink today my dear let me live today
lord knows tomorrow where I am destined to stay
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
इन्हें तो ख़ाक में मिलना ही था कि मेरे थे
ये अश्क कौन से ऊँचे घराने वाले थे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
मैं उस को आँसुओं से लिख रहा हूँ
कि मेरे ब'अद कोई पढ़ न पाए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव