Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Zehra Nigaah's Photo'

पाकिस्तान की अग्रणी शायरात में विख्यात।

पाकिस्तान की अग्रणी शायरात में विख्यात।

ज़ेहरा निगाह के शेर

31.4K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उठो कि जश्न-ए-ख़िज़ाँ हम मनाएँ जी भर के

बहार आए गुलिस्ताँ में कब ख़ुदा जाने

वहशत में भी मिन्नत-कश-ए-सहरा नहीं होते

कुछ लोग बिखर कर भी तमाशा नहीं होते

वो साथ देता तो वो दाद देता तो

ये लिखने-लिखाने का जो भी है ख़लल जाता

इस शहर को रास आई हम जैसों की गुम-नामी

हम नाम बताते तो ये शहर भी जल जाता

वो जाने क्या समझा ज़िक्र मौसमों का था

मैं ने जाने क्या सोचा बात रंग-ओ-बू की थी

बरसों हुए तुम कहीं नहीं हो

आज ऐसा लगा यहीं कहीं हो

अपना हर अंदाज़ आँखों को तर-ओ-ताज़ा लगा

कितने दिन के ब'अद मुझ को आईना अच्छा लगा

मैं तो अपने आप को उस दिन बहुत अच्छी लगी

वो जो थक कर देर से आया उसे कैसा लगा

जो दिल ने कही लब पे कहाँ आई है देखो

अब महफ़िल याराँ में भी तन्हाई है देखो

ग़म अपने ही अश्कों का ख़रीदा हुआ है

दिल अपनी ही हालत का तमाशाई है देखो

हम से बढ़ी मसाफ़त-ए-दश्त-ए-वफ़ा कि हम

ख़ुद ही भटक गए जो कभी रास्ता मिला

तारों को गर्दिशें मिलीं ज़र्रों को ताबिशें

रह-नवर्द राह-ए-जुनूँ तुझ को क्या मिला

देखते देखते इक घर के रहने वाले

अपने अपने ख़ानों में बट जाते हैं

इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं

आने वाले बरसों ब'अद भी आते हैं

देखो तो लगता है जैसे देखा था

सोचो तो फिर नाम नहीं याद आते हैं

कोई हंगामा सर-ए-बज़्म उठाया जाए

कुछ किया जाए चराग़ों को बुझाया जाए

भूलना ख़ुद को तो आसाँ है भुला बैठा हूँ

वो सितमगर जो भूले से भुलाया जाए

अब भी कुछ लोग सुनाते हैं सुनाए हुए शेर

बातें अब भी तिरी ज़ेहनों में बसी लगती हैं

साअतें जो तिरी क़ुर्बत में गिराँ गुज़री थीं

दूर से देखूँ तो अब वो भी भली लगती हैं

अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है

कोई जाए तो वक़्त गुज़र जाता है

शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं

सूरज डूब के मेरे घर में निकला था

रुक जा हुजूम-ए-गुल कि अभी हौसला नहीं

दिल से ख़याल-ए-तंगी-ए-दामाँ गया नहीं

रात अजब आसेब-ज़दा सा मौसम था

अपना होना और होना मुबहम था

रौशनियाँ अतराफ़ में 'ज़ेहरा' रौशन थीं

आईने में अक्स ही तेरा मद्धम था

दिल बुझने लगा आतिश-ए-रुख़्सार के होते

तन्हा नज़र आते हैं ग़म-ए-यार के होते

जीना है तो जी लेंगे बहर-तौर दिवाने

किस बात का ग़म है रसन-ओ-दार के होते

जो सुन सको तो ये सब दास्ताँ तुम्हारी है

हज़ार बार जताया मगर नहीं माने

ज़मीं पर गिर रहे थे चाँद तारे जल्दी जल्दी

अंधेरा घर की दीवारों से ऊँचा हो रहा था

बहुत दिन ब'अद 'ज़ेहरा' तू ने कुछ ग़ज़लें तो लिख्खीं

लिखने का किसी से क्या कोई वादा किया था

एक तेरा ग़म जिस को राह-ए-मो'तबर जानें

इस सफ़र में हम किस को अपना हम-सफ़र जानें

बस्ती में कुछ लोग निराले अब भी हैं

देखो ख़ाली दामन वाले अब भी हैं

देखो वो भी हैं जो सब कह सकते थे

देखो उन के मुँह पर ताले अब भी हैं

लो डूबतों ने देख लिया नाख़ुदा को आज

तक़रीब कुछ तो बहर-ए-मुलाक़ात हो गई

मय-ए-हयात में शामिल है तल्ख़ी-ए-दौराँ

जभी तो पी के तरसते हैं बे-ख़ुदी के लिए

कहाँ के इश्क़-ओ-मोहब्बत किधर के हिज्र विसाल

अभी तो लोग तरसते हैं ज़िंदगी के लिए

नहीं नहीं हमें अब तेरी जुस्तुजू भी नहीं

तुझे भी भूल गए हम तिरी ख़ुशी के लिए

सुल्ह जिस से रही मेरी ता-ज़िंदगी

उस का सारे ज़माने से झगड़ा सा था

देर तक रौशनी रही कल रात

मैं ने ओढ़ी थी चाँदनी कल रात

दीवानों को अब वुसअत-ए-सहरा नहीं दरकार

वहशत के लिए साया-ए-दीवार बहुत है

ये उदासी ये फैलते साए

हम तुझे याद कर के पछताए

हम जो पहुँचे तो रहगुज़र ही थी

तुम जो आए तो मंज़िलें लाए

शब-भर का तिरा जागना अच्छा नहीं 'ज़ेहरा'

फिर दिन का कोई काम भी पूरा नहीं होता

औरत के ख़ुदा दो हैं हक़ीक़ी मजाज़ी

पर उस के लिए कोई भी अच्छा नहीं होता

नक़्श की तरह उभरना भी तुम्ही से सीखा

रफ़्ता रफ़्ता नज़र आना भी तुम्ही से सीखा

छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था

पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा

तुम से हासिल हुआ इक गहरे समुंदर का सुकूत

और हर मौज से लड़ना भी तुम्ही से सीखा

एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मोहब्बत की

दोनों फ़र्ज़ निभा कर उस ने सारी उम्र इबादत की

जिन बातों को सुनना तक बार-ए-ख़ातिर था

आज उन्हीं बातों से दिल बहलाए हुए हूँ

गर्दिश-ए-मीना-ओ-जाम देखिए कब तक रहे

हम पे तक़ाज़ा-ए-हराम देखिए कब तक रहे

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए