join rekhta family!
ग़ज़ल 14
शेर 23
मैं तुझ को भूल न पाऊँ यही सज़ा है मिरी
मैं अपने-आप से लेता हूँ इंतिक़ाम अपना
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
लूटा जो उस ने मुझ को तो आबाद भी किया
इक शख़्स रहज़नी में भी रहबर लगा मुझे
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ये पड़ी हैं सदियों से किस लिए तिरे मेरे बीच जुदाइयाँ
कभी अपने घर तू मुझे बुला कभी रास्ते मिरे घर के देख
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए