join rekhta family!
अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया
हम इंतिज़ार करें हम को इतनी ताब नहीं
पिला दो तुम हमें पानी अगर शराब नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
सुनते रहे हैं आप के औसाफ़ सब से हम
मिलने का आप से कभी मौक़ा नहीं मिला
-
टैग : मुलाक़ात
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दिल के दो हिस्से जो कर डाले थे हुस्न-ओ-इश्क़ ने
एक सहरा बन गया और एक गुलशन हो गया
ख़ुदा के डर से हम तुम को ख़ुदा तो कह नहीं सकते
मगर लुत्फ़-ए-ख़ुदा क़हर-ए-ख़ुदा शान-ए-ख़ुदा तुम हो
For fear of God, to you cannot, ascribe divinity
but joy divine, wrath divine, glory divine you be
-
टैग : हुस्न
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मिलना जो न हो तुम को तो कह दो न मिलेंगे
ये क्या कभी परसों है कभी कल है कभी आज
-
टैग : मुलाक़ात
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कहीं न उन की नज़र से नज़र किसी की लड़े
वो इस लिहाज़ से आँखें झुकाए बैठे हैं
-
टैग : आँख
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कह रही है ये तिरी तस्वीर भी
मैं किसी से बोलने वाली नहीं
-
टैग : तस्वीर
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
बरसों रहे हैं आप हमारी निगाह में
ये क्या कहा कि हम तुम्हें पहचानते नहीं
-
टैग : निगाह
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
न मिलो खुल के तो चोरी की मुलाक़ात रहे
हम बुलाएँगे तुम्हें रात गए रात रहे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जब ज़िक्र किया मैं ने कभी वस्ल का उन से
वो कहने लगे पाक मोहब्बत है बड़ी चीज़
-
टैग : विसाल
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
अश्कों के टपकने पर तस्दीक़ हुई उस की
बे-शक वो नहीं उठते आँखों से जो गिरते हैं
-
टैग : आँसू
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कम्बख़्त कभी जी से गुज़रने नहीं देती
जीने की तमन्ना मुझे मरने नहीं देती
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
उन से सब हाल दग़ाबाज़ कहे देते हैं
मेरे हमराज़ मिरा राज़ कहे देते हैं
-
टैग : राज़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
अच्छे बुरे को वो अभी पहचानते नहीं
कमसिन हैं भोले-भाले हैं कुछ जानते नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
मुझ को ये फ़िक्र कि दिल मुफ़्त गया हाथों से
उन को ये नाज़ कि हम ने उसे छीना कैसा
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
लैला है न मजनूँ है न शीरीं है न फ़रहाद
अब रह गए हैं आशिक़ ओ माशूक़ में हम आप
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
आज आएँगे कल आएँगे कल आएँगे आज आएँगे
मुद्दत से यही वो कहते हैं मुद्दत से यही हम सुनते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
बे-वज्ह मोहब्बत से नहीं बोल रहे हैं
वो बातों ही बातों में मुझे खोल रहे हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
उन का वा'दा उन का पैमाँ उन का इक़रार उन का क़ौल
जितनी बातें हैं हसीनों की वो बे-बुनियाद हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
जिगर की चोट ऊपर से कहीं मा'लूम होती है
जिगर की चोट ऊपर से नहीं मा'लूम होती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दिल को तुम शौक़ से ले जाओ मगर याद रहे
ये न मेरा न तुम्हारा न किसी का होगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
वो हाथ में तलवार लिए सर पे खड़े हैं
मरने नहीं देती मुझे मरने की ख़ुशी आज
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
कोई यहाँ से चल दिया रौनक़-ए-बाम-ओ-दर नहीं
देख रहा हूँ घर को मैं घर है मगर वो घर नहीं
-
टैग : जुदाई
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
वो ख़ुदाई कर रहे थे जब ख़ुदा होने से क़ब्ल
तो ख़ुदा जाने करेंगे क्या ख़ुदा होने के बा'द
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
साक़ी जो दिल से चाहे तो आए वो ज़माना
हर शख़्स हो शराबी हर घर शराब-ख़ाना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
हमें इसरार मिलने पर तुम्हें इंकार मिलने से
न तुम मानो न हम मानें न ये कम हो न वो कम हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ऐ 'नूह' तौबा इश्क़ से कर ली थी आप ने
फिर ताँक-झाँक क्यूँ है ये फिर देख-भाल क्या
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
दिल उन्हें देंगे मगर हम देंगे इन शर्तों के साथ
आज़मा कर जाँच कर सुन कर समझ कर देख कर
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
ये मेरे पास जो चुप-चाप आए बैठे हैं
हज़ार फ़ित्ना-ए-महशर उठाए बैठे हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
असीरान-ए-क़फ़स को वास्ता क्या इन झमेलों से
चमन में कब ख़िज़ाँ आई चमन में कब बहार आई
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
चलो 'नूह' तुम को दिखा लाएँ तुम ने
न मय-ख़ाना देखा न बुत-ख़ाना देखा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
का'बा हो दैर हो दोनों में है जल्वा उस का
ग़ौर से देखे अगर देखने वाला उस का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
अल्लाह-रे उन के हुस्न की मोजिज़-नुमाइयाँ
जिस बाम पर वो आएँ वही कोह-ए-तूर हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया