रउफ़ रज़ा
ग़ज़ल 17
अशआर 5
वो ये कहते हैं सदा हो तो तुम्हारे जैसी
इस का मतलब तो यही है कि पुकारे जाओ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जो भी कुछ अच्छा बुरा होना है जल्दी हो जाए
शहर जागे या मिरी नींद ही गहरी हो जाए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
सारी ख़ुशी हमारी आँखों से छन रही है
कुछ देर तुम ने गेसू लहरा दिए तो क्या है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
चित्र शायरी 2
क़रीब भी तो नहीं हो कि आ के सो जाओ सितारों जाओ कहीं और जा के सो जाओ थकन ज़रूरी नहीं रात भी ज़रूरी नहीं कोई हसीन बहाना बना के सो जाओ कहानियाँ थी वो रातें कहानियाँ थे वो लोग चराग़ गुल करो और बुझ-बुझा के सो जाओ तरीक़-ए-कार बदलने से कुछ नया होगा जो दूर है उसे नज़दीक ला के सो जाओ ख़सारे जितने हुए हैं वो जागने से हुए सो हर तरफ़ से सदा है के जा के सो जाओ ये कार-ए-शे'र भी इक कार-ए-ख़ैर जैसा है के ताक़ ताक़ जलो लौ बढ़ा के सो जाओ उदास रहने की आदत बहुत बुरी है तुम्हें लतीफ़े याद करो हँस-हँसा के सो जाओ
वीडियो 15
This video is playing from YouTube