संपूर्ण
परिचय
ग़ज़ल89
नज़्म61
शेर105
ई-पुस्तक119
टॉप 20 शायरी 20
चित्र शायरी 26
ऑडियो 25
वीडियो11
ब्लॉग1
दोहा1
अन्य
शहरयार
ग़ज़ल 89
नज़्म 61
अशआर 105
शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को
मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा
तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है
रिश्ता ही मिरी प्यास का पानी से नहीं है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दोहा 1
पुस्तकें 119
चित्र शायरी 26
ज़िंदगी जब भी तिरी बज़्म में लाती है हमें ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें सुर्ख़ फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें दिन ढले यूँ तिरी आवाज़ बुलाती है हमें याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से रात के पिछले-पहर रोज़ जगाती है हमें हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
मेरे लिए रात ने आज फ़राहम किया एक नया मरहला नींदों से ख़ाली किया अश्कों से फिर भर दिया कासा मिरी आँख का और कहा कान में मैं ने हर इक जुर्म से तुम को बरी कर दिया मैं ने सदा के लिए तुम को रिहा कर दिया जाओ जिधर चाहो तुम जागो कि सो जाओ तुम ख़्वाब का दर बंद है