फूल पर 20 मशहूर शेर
इश्क़-ओ-मोहब्बत में फ़िराक़, वियोग और जुदाई एक ऐसी कैफ़ियत है जिस में आशिक़-ओ-माशूक़ का चैन-ओ-सुकून छिन जाता है । उर्दू शाइरी के आशिक़-ओ-माशूक़ इस कैफ़ियत में हिज्र के ऐसे तजरबे से गुज़रते हैं, जिस का कोई अंजाम नज़र नहीं आता । बे-चैनी और बे-कली की निरंतरता उनकी क़िस्मत हो जाती है । क्लासिकी उर्दू शाइरी में इस तजरबे को ख़ूब बयान किया गया है । शाइरों ने अपने-अपने तजरबे के पेश-ए-नज़र इस विषय के नए-नए रंग तलाश किए हैं । यहाँ प्रस्तुत संकलन से आप को जुदाई के शेरी-इज़हार का अंदाज़ा होगा ।
टॉप 20 सीरीज़
- अंगड़ाई शायरी
- अदा शायरी
- आँख शायरी
- आँसू शायरी
- आईना शायरी
- आदमी/इंसान शायरी
- इन्तिज़ार शायरी
- इश्क़ शायरी
- उदास शायरी
- किताब शायरी
- ख़ामोशी पर शायरी
- ज़िन्दगी शायरी
- जुदाई शायरी
- ज़ुल्फ़ शायरी
- टूटे हुए दिलों की शायरी
- टॉप 20 पसंदीदा शेर
- तन्हाई पर शेर
- तस्वीर शायरी
- दर्द शायरी
- दिल शायरी
- दीदार पर शायरी
- दुआ शायरी
- दुनिया शायरी
- दोस्त/दोस्ती शायरी
- धोखा बेहतरीन शेर
- नए साल पर बेहतरीन शेर
- नुशूर वाहिदी के 20 बेहतरीन शेर
- प्रेरणादायक शायरी
- फूल शायरी
- बारिश शायरी
- बोसा शायरी
- मुलाक़ात शायरी
- मुस्कुराहट शायरी
- मौत शायरी
- याद शायरी
- वक़्त शायरी
- वफ़ा शायरी
- विदाई शायरी
- विसाल शायरी
- शराब शायरी
- सफ़र शायरी
- स्वागत शायरी
- हुस्न शायरी
- होंठ पर शायरी
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
-
टैग्ज़: इश्क़और 3 अन्य
हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं
-
टैग्ज़: काँटाऔर 1 अन्य
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
-
टैग्ज़: फूलऔर 1 अन्य
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ
-
टैग्ज़: काँटाऔर 2 अन्य
काँटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें
फूलों का क्या जो साँस की गर्मी न सह सकें
befriend the thorns for they will be loyal until death
what of these flowers that will wilt with just a burning breath
befriend the thorns for they will be loyal until death
what of these flowers that will wilt with just a burning breath
-
टैग्ज़: काँटाऔर 1 अन्य
आज भी शायद कोई फूलों का तोहफ़ा भेज दे
तितलियाँ मंडला रही हैं काँच के गुल-दान पर
-
टैग्ज़: तोहफ़ाऔर 2 अन्य
अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं
कोई जो पूछे तो कह दूँगा उस ने भेजे हैं
-
टैग्ज़: फूलऔर 1 अन्य
ख़ुदा के वास्ते गुल को न मेरे हाथ से लो
मुझे बू आती है इस में किसी बदन की सी
-
टैग्ज़: फूलऔर 1 अन्य
दिल अगर दिल है तो वाबस्ता-ए-ग़म भी होगा
निकहत-ए-गुल भी कहीं गुल से जुदा रहती है
if truly this is a heart it will be filled with pain
like the fragrance of the flower does in the flower remain
if truly this is a heart it will be filled with pain
like the fragrance of the flower does in the flower remain
हमेशा हाथों में होते हैं फूल उन के लिए
किसी को भेज के मंगवाने थोड़ी होते हैं
-
टैग्ज़: फूलऔर 1 अन्य
कई तरह के तहाइफ़ पसंद हैं उस को
मगर जो काम यहाँ फूल से निकलता है
-
टैग्ज़: तोहफ़ाऔर 2 अन्य