नींद शायरी
नींद और ख़्वाब शायरी में बहुत मर्कज़ी मौज़ू के तौर पर नज़र आते हैं। हिज्र में नींद का उनका हो जाना, नींद आए भी तो महबूब के ख़्वाब का ग़ायब हो जाना और इस तरह की भी बहुत सी दिल-चस्प सूरतों उस शायरी में मौजूद हैं।
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
when for death a day has been ordained
what reason that I cannot sleep all night?
when for death a day has been ordained
what reason that I cannot sleep all night?
वस्ल हो या फ़िराक़ हो 'अकबर'
जागना रात भर मुसीबत है
whether in blissful union or in separation
staying up all night, is a botheration
whether in blissful union or in separation
staying up all night, is a botheration
मुद्दत से ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख़याल
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है
चूँ शम-ए-सोज़ाँ चूँ ज़र्रा हैराँ ज़े मेहर-ए-आँ-मह बगश्तम आख़िर
न नींद नैनाँ न अंग चैनाँ न आप आवे न भेजे पतियाँ
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उन की आग़ोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं
E'en on a bed of pain, sleep well could come
In her arms,merely, recumbent, it need not be
E'en on a bed of pain, sleep well could come
In her arms,merely, recumbent, it need not be
कू-ए-जानाँ से जो उठता हूँ तो सो जाते हैं पाँव
दफ़अ'तन आँखों से पाँव में उतर आती है नींद